विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड सेलेब्‍स को सुनाई खरी-खोटी, कहा- हम एकजुट नहीं हैं

अभिनेता विवेक ओबेरॉय इनदिनों अपनी फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्‍म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देकर फिल्‍म को 11 अप्रैल को रिलीज नहीं होने दिया. फिल्‍म की रिलीज की तारीख 12 अप्रैल भी जारी हुई थी लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 9:08 AM

अभिनेता विवेक ओबेरॉय इनदिनों अपनी फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्‍म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देकर फिल्‍म को 11 अप्रैल को रिलीज नहीं होने दिया. फिल्‍म की रिलीज की तारीख 12 अप्रैल भी जारी हुई थी लेकिन बाद में इसे भी टाल दिया गया. वहीं विवेक को इस फिल्‍म को लेकर बिल्‍कुल सपोर्ट नहीं मिल रहा है जिससे वे बेहद नाराज हैं. विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड स्‍टार्स को खूब लताड़ लगाई है.

बीते दिनों कंगना रनौत ने भी फिल्‍म ‘मणिकर्णिका’ को बॉलीवुड सितारों का सपोर्टनहीं मिलने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने बॉलीवुड स्‍टार्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

विवेक ओबेरॉय का कहना है कि सेलेब्‍स पीएम के साथ सेल्‍फी तो ले लेते हैं लेकिन उनकी बायोपिक को सपोर्ट नहीं कर रहे. Zoom TV से हुई एक खास बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने कहा,’ मुझे लगता है कि हम इंडस्‍ट्री में एकजुट नहीं हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब पद्मावत की रिलीज अटकी की थी तब दिग्‍गज डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली के साथ अभद्र व्‍यवहार किया गया तो हमें साथ आना चाहिये. अगर माई नेम इज खान अटक जाती तो हमें साथ आना चाहिए था. पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी पोस्‍ट करना आसान है.’

अभिनेता ने कहा,’ एक इंडस्‍ट्री होने के नाते हमें एकदूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है. लगभग 600 कलाकार यह कह रहे हैं भाजपा की सरकार नहीं आनी चाहिये. इसपर सब एकसाथ है. मैं उनके विचारों और अधिकारों का सम्‍मान करता हूं. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्‍म को सपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आया है.’

विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा,’ मैं खुश हूं, यही लोकतंत्र की निशानी है. लेकिन यह सभी लोग जो बेबाक रहते हैं, कोई भी फिल्‍म के समर्थन में नहीं आया. वे हमारी फिल्‍म को बैन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई शब्‍द नहीं, कोई एक ट्वीट नहीं कर रहा. मेरे लिए यह उचित नहीं है. यह एक दोहरा मापदंड है.’

Next Article

Exit mobile version