रोमांटिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘‘खुदा हाफ़िज़”” में होंगे विद्युत जामवाल
मुंबई : अभिनेता विद्युत जामवाल अब कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘‘खुदा हाफ़िज़” में अभिनय करने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर करेंगे जिन्होंने पहले नसीरुद्दीन शाह-शरमन जोशी अभिनीत फिल्म ‘‘अल्लाह के बंदे” को निर्देशित किया था. सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘‘खुदा हाफ़िज़” शूटिंग के लिए जुलाई में फ्लोर […]
मुंबई : अभिनेता विद्युत जामवाल अब कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘‘खुदा हाफ़िज़” में अभिनय करने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर करेंगे जिन्होंने पहले नसीरुद्दीन शाह-शरमन जोशी अभिनीत फिल्म ‘‘अल्लाह के बंदे” को निर्देशित किया था. सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘‘खुदा हाफ़िज़” शूटिंग के लिए जुलाई में फ्लोर पर जाएगी और इसे मोरक्को और केरल में शूट किया जाएगा.
विद्युत ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं एक वास्तविक जीवन की प्रेम कहानी पर आधारित इस रोमांटिक एक्शन फिल्म को करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म हमारे समय की सबसे बड़ी और सबसे यादगार एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक हो सकती है.” उन्होंने कहा, ‘‘एक सच्ची दिलचस्प कहानी बताने के लिए बनी इस बड़ी टीम का हिस्सा बनने पर मुझे बहुत गर्व है.”