शाहरुख को आज भी है शादी की पहली रात का दुख, गौरी को लेकर किया ये खुलासा
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग और रोमांस के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख आज करियर की बुलंदियों पर हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इस पूरे सफर में उनकी पत्नी गौरी खान ढाल बनकर खड़ी रहीं. दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम […]
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग और रोमांस के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख आज करियर की बुलंदियों पर हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इस पूरे सफर में उनकी पत्नी गौरी खान ढाल बनकर खड़ी रहीं. दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं. हाल ही में किंग खान ने अपनी शादीशुदा लाईफ को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किये. इस दौरान उन्होंने अपनी लाईफ के डार्क साइड के बारे में बात की.
डीएनए को दिये एक इंटरव्यू में कहा,’ जिस दिन हमारी शादी हुई थी उसी दिन हम मुंबई आ गये थे. हम दोनों अपने शहर को छोड़कर एक नयी जगह आ गये. शादी की पहली रात हमने सेट पर बिताई. इतनी परेशानी के बावूजद गौरी ने कुछ नहीं कहा.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं गौरी से ऐसी बातें करता था जो मुझे खुद भी समझ नहीं आती थीं. लेकिन गौरी ने हमेशा मेरा साथ दिया.’ शाहरुख ने कहा,’ 2-3 साल हमें इस माहौल का समझने में लगे. हम एक खुशहाल जिंदगी चाहते थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक स्टार बनूंगा. मुझे स्टारडम का कोई अंदाजा नहीं था.’
शाहरुख कहते हैं कि गौरी खान ने कभी उनके सामने कोई शर्त नहीं रखी. उन्होंने कहा,’ मैं फिल्में करूंगा और फिर देखते हैं कि मैं कहां तक पहुंचता हूं. मुझे हिट और फ्लॉप का अंदाजा नहीं है. मैंने काम किया और सबसे पहले घर लिया.’
शाहरुख ने खुलासा किया कि उनकी जिंदगी में अच्छे-बुरे पल आये और एक डरावना समय भी आया था. अभिनेता ने बताया,’ आर्यन से पहले गौरी के कुछ मिसकैरिज हुए थे. वे काफी मुश्किल भरे दिन थे. सुहाना के आने पर काफी एक्साइटमेंट थी.’ कई सालों बाद हमें ऐसा महसूस हुआ कि तीसरे बच्चे की जरूरत हैं तब अबराम आया.
यहां देखें वीडियों …
शाहरुख ने खुलासा किया,’ जब हमने डीडीएलजे देखी थी उस दिन गौरी का जन्मदिन था. हमने मन्नत में शानदार पार्टी दी थी. जिस दिन घर में पार्टी थी उस दिन बिजली नहीं थी क्योंकि हम पूरी तरह से घर में शिफ्ट नहीं हुए थे. करण और आदि ने घर में कैंडल जलाये थे. वो एक खास लम्हा था. अच्छे यादें थीं.’