एक अभिनेता के तौर पर किसी के पास एक रोड मैप नहीं हो सकता: आदित्य रॉय कपूर

नयी दिल्ली : अभिनय भले ही स्टारडम, पैसे, ग्लैमर और चकाचौंध से जुड़ा हो लेकिन फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का कहना है कि यह एक ‘अनिश्चित’ जगह है क्योंकि इसमें एक कलाकार के लिए सफलता का रोड मैप तैयार करना असंभव है. एक वीजे के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले 33 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:29 PM

नयी दिल्ली : अभिनय भले ही स्टारडम, पैसे, ग्लैमर और चकाचौंध से जुड़ा हो लेकिन फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का कहना है कि यह एक ‘अनिश्चित’ जगह है क्योंकि इसमें एक कलाकार के लिए सफलता का रोड मैप तैयार करना असंभव है. एक वीजे के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले 33 वर्षीय आदित्य को पहली बार ‘आशिकी 2′ में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला था.

अभिनेता का मानना है कि जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाती है तब अभिनेता के पास काम नहीं रह जाता. आदित्य ने कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर जब आपके पास फिल्म नहीं होती है, तो आपके पास काम नहीं रह जाता है. अभिनय एक असुरक्षित पेशा है. एक अभिनेता के तौर पर आम तौर पर आपके पास एक रोड मैप नहीं हो सकता.”

उन्होंने कहा, ‘यह तय करना असंभव है कि अगले पांच साल में आप कहां होंगे. मैं नहीं जानता कि अब से पांच महीने बाद मैं कहां रहूंगा. और मुझे लगता है कि यही वह चीज है जो हमें उत्साहित रखती है.’ आदित्य अब तक अपने फिल्मी सफर में ‘‘फितूर” और ‘‘ओके जानू” जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता अभी मलंग की शूटिंग कर रहे हैं.

आदित्य की अगली फिल्म ‘‘कलंक” है जो इसी बुधवार को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह ‘‘सड़क2” में भी दिखाई देंगे. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित नेने, वरुण धवन ,सोनाक्षी सिन्हा व आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार में हैं.

Next Article

Exit mobile version