अजय देवगन पर भड़की थीं तनुश्री दत्ता, अब ”सिंघम” एक्टर ने दिया ये जवाब
अजय देवगन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करनेवाली तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर हमला बोला था. कुछ दिनों पहले ही ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें #MeToo के आरोपों में फंसे […]
अजय देवगन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करनेवाली तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर हमला बोला था. कुछ दिनों पहले ही ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें #MeToo के आरोपों में फंसे अभिनेता आलोकनाथ दिखे थे. ऐसे में तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर आलोकनाथ के साथ फिल्म करने को लेकर तंज कसा था. अब ‘सिंघम’ एक्टर ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अजय देवगन का कहना है कि, फिल्म की शूटिंग आलोकनाथ पर आरोप लगने से पहले ही पूरी हो चुकी थी. ऐसे में उस वक्त हालात उनके हाथ में नहीं थे.
उन्होंने आगे बताया,’ यह फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हो जानी चाहिये थी क्योंकि इसकी शूटिंग सितंबर में पूरी हो चुकी थी. आलोकनाथ के साथ जो सीन शूट किये गये थे उनकी शूटिंग अगस्त महीने में ही पूरी की जा चुकी थी.’
अभिनेता ने बताया,’ उनके (आलोकनाथ) साथ शूट किये गये सभी सीन 40 दिन में अलग-अलग सेट पर शूट किये गये थे जिसमें से एक आउटडोर लोकेशन भी थी और इसमें 10 एक्टर्स शामिल थे. आलोकनाथ के साथ शूटिंग पूरी होने के बाद उनपर आरोप सामने आये.’
अजय देवगन ने आगे कहा,’ उन सींस में आलोकनाथ को हटाकर सभी एक्टर्स से दोबारा डेट लेकर रीशूट करना लगभग मुश्किल था. इससे प्रोड्यूसर्स को काफी पैसों का नुकसान होता. आलोकनाथ को रिप्लेस करने का फैसला सिर्फ मेरा नहीं हो सकता था. मुझे पूरी यूनिट के फैसले के साथ जाना था. मैं #MeToo अभियान का काफी सम्मान करता हूं. ऐसे हालात में उसपर जब मेरा कोई काबू नहीं है तो पता नहीं क्यों लोग मुझे असंवेदनशील और झूठा इंसान बताने की कोशिश कर रहे हैं.’
तनुश्री दत्ता ने लगाये थे ये आरोप
तनुश्री दत्ता ने अजय देवगन पर निशाना साधते हुए कहा था कि, फिल्म इंडस्ट्री में झूठे और दिखावटी लोग भरे हुए हैं. उन्होंने कहा था,’ फिल्म को एडिट करके आलोकनाथ को बाहर का रास्ता दिखाना क्या इतना मुश्किल है. ट्रेलर और पोस्टर के सामने आने से पहले किसी को पता भी नहीं था कि फिल्म में आलोकनाथ हैं. अगर फिल्ममेकर्स चाहते तो उन्हें रिप्लेस कर सकते थे और 10-15 दिनों में दोबारा शूट कर सकते थे. लेकिन उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा.’