भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अजय देवगन पर निशाना साधा था. बीते दिनों ‘सिंघम’ एक्टर की आनेवाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें #MeToo के आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे. अभिनेत्री ने अजय देवगन पर आलोकनाथ के साथ फिल्म करने को लेकर हमला बोला था. सोशल मीडिया पर भी अजय देवगन को ट्रोल किया गया. लेकिन अब तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ने अजय देवगन का समर्थन किया है.
पिंकविला को दिये एक इंटरव्यू में इशिता ने कहा,’ मुझे पता है कि इससे मैं एक अजीब स्थिति में आ सकती हूं, लेकिन जो सही है वह सही है. तनुश्री सच का साथ दे रही हैं. लेकिन अजय देवगन के साथ मेरे रिश्ते अलग है.’
अभिनेत्री ने आगे कहा,’ अजय देवगन अकेले इस चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकते हैं. वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं है. मुझे लगता है कि फिल्म मेकर्स भी काफी मुश्किल में होंगे और वे भी इस सिचुएशन में कुछ नहीं कर पा रहे होंगे.’
यहां भी पढ़ें : अजय देवगन पर भड़की थीं तनुश्री दत्ता, अब ‘सिंघम’ एक्टर ने दिया ये जवाब
तनुश्री दत्ता ने एक ओपन लेटर में लिखा था फिल्म इंडस्ट्री में झूठे और दिखावटी लोग भरे हुए हैं. उन्होंने अजय देवगन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.
उन्होंने कहा था,’ तनुश्री दत्ता ने कहा,’ फिल्म को एडिट करके आलोकनाथ को बाहर का रास्ता दिखाना क्या इतना मुश्किल है. ट्रेलर और पोस्टर के सामने आने से पहले किसी को पता भी नहीं था कि फिल्म में आलोकनाथ हैं. अगर फिल्ममेकर्स चाहते तो उन्हें रिप्लेस कर सकते थे और 10-15 दिनों में दोबारा शूट कर सकते थे. लेकिन उन्होंने रेपिस्ट आलोकनाथ को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा.’