profilePicture

श्रीदेवी के निधन के एक साल बाद अर्जुन कपूर का खुलासा, मौसी को कॉल कर पूछा था ये सवाल

श्रीदेवी और अर्जुन कपूर के बीच हमेशा ही दूरियां रहीं. दोनों कभी एकदूसरे के साथ नहीं देखे गये. हालांकि श्रीदेवी के निधन के समय अर्जुन कपूर फिल्‍म की शूटिंग बीच में छोड़कर दुबई पहुंचे थे. यह एक ऐसा पल था जिसने सभी को चौंका दिया था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 8:54 AM
an image

श्रीदेवी और अर्जुन कपूर के बीच हमेशा ही दूरियां रहीं. दोनों कभी एकदूसरे के साथ नहीं देखे गये. हालांकि श्रीदेवी के निधन के समय अर्जुन कपूर फिल्‍म की शूटिंग बीच में छोड़कर दुबई पहुंचे थे. यह एक ऐसा पल था जिसने सभी को चौंका दिया था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था. अब इसके एक साल अर्जुन कपूर ने खुलासा किया है कि उन्‍होंने किन करीबियों के कहने पर दुबई जाने का फैसला किया. एक इंटरव्‍यू के दौरान अर्जुन कपूर ने उस लम्‍हें को लेकर कई खुलासे किये.

Arjun Kapoor revealed after Sridevi Death I श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर का बड़ा खुलासा

स्‍पॉटब्‍वॉय को दिये एक इंटरव्‍यू में अर्जुन कपूर ने बताया कि,’ मैंने श्रीदेवी के निधन को एक्‍सपेक्‍ट नहीं किया था. मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं उस वक्‍त क्‍या करूं. मेरे दिमाग ने सोचना बंद कर दिया था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इसके बाद मैंने तुरंत मौसी अर्चना शौरी को कॉल किया और उनसे सारी बातें डिस्‍कस की. उन्‍होंने कहा कि जो तुम्‍हें सही लग रहा है वो करो. इसके बाद मैंने अंशुला (बहन) से बात की. दोनों से बात करने के बाद मैं पापा बोनी कपूर के पास दुबई रवाना हुआ.’

अभिनेता ने आगे कहा,’ अब जाह्नवी और खुशी (श्रीदेवी की दोनों बेटियां) को जब भी जरूरत होगी मैं और अंशुला उनके साथ खड़े रहेंगे. उनके लिए यह कठिन समय है. मुझे खुशी है कि मैंने जो किया वो सही किया. इसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है. उस दौरान जो हो रहा था वो मैं अपने दुश्‍मनों के लिए भी ना सोचूं.’

बता दें कि जिस वक्‍त श्रीदेवी का निधन हुआ था, अर्जुन कपूर अपनी फिल्‍म ‘नमस्‍ते इग्‍लैंड’ की शूटिंग कर रहे थे. इस दुखद खबर के मिलते ही अभिनेता छुट्टी लेकर दुबई चले गये थे और इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े थे. उन्‍होंने जाह्नवी और खुशी दोनों बहनों को संभाला.

अर्जुन कपूर के बारे में बोनी कपूर ने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ अर्जुन बहुत समझदार है और चारों बच्‍चे एकसाथ हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद वो सबकुछ छोड़कर सीधे मेरे पास दुबई आ गया था. इस बीच अंशुला ने जाह्नवी और खुशी को संभाला. सिर्फ अर्जुन ही नहीं मेरे सारे बच्‍चे अपनी जिम्‍मेदारियों को बेहतर समझते हैं.’

आपको बता दें कि, श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी और खुशी के साथ अर्जुन और अंशुला की नजदीकियां बढ़ी है. अक्‍सर इन चारों को एकसाथ देखा गया है.

Next Article

Exit mobile version