अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंटरव्यू लिया. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता ने पीएम मोदी की निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे. दोनों के बीच बेहद मजेदार और गैर राजनीतिक बातचीत हुई. इस दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा , क्या आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. क्या आप देखते हैं कि आपके बारे में क्या लिखा जा रहा है ? पीएम मोदी ने कहा कि वह अक्षय के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना के ट्विट्स भी पढ़ते हैं. अब इसपर ट्विंकल खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
I have a rather positive way of looking at this-Not only is the Prime Minister aware that I exist but he actually reads my work 🙂 🙏 https://t.co/Pkk4tKEVHm
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 24, 2019
पीएम मोदी के इस जवाब पर ट्विंकल खन्ना ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया,’ मेरे पास इसे देखने का एक सकारात्मक तरीका है-न केवल प्रधानमंत्री इस बात से अवगत हैं कि मैं मौजूद हूं बल्कि वह वास्तव में मेरे काम को पढ़ते हैं.’
पीएम मोदी ने क्या कहा था ?
पीएम मोदी ने कहा था,’ मैं सोशल मिडिया जरूर देखता हूं. इससे क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती है. मैं आपका और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं, मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी.’ उन्होंने कहा था,’ उनका पूरा गुस्सा तो मुझपे निकल जाता होगा, इसलिए आपको बड़ा आराम रहता होगा. सुकून मिलता होगा आपको. मैं आपके लिए इस तरह से काम आया हूं. खासकर ट्विंकल जी के लिए.’
बता दें कि, अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अक्सर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती हैं. ट्विंकल फिलहाल फिल्मों से दूर है और लेखन में हाथ आजमा रही हैं.