अर्जुन रामपाल बनने वाले हैं पिता, प्रेग्‍नेंट गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की PHOTO

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. अभिनेता ने एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर शेयर की है जिसमें अर्जुन और गैब्रिएला एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में गैब्रिएला प्रेग्‍नेंट नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 2:40 PM

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. अभिनेता ने एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर शेयर की है जिसमें अर्जुन और गैब्रिएला एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में गैब्रिएला प्रेग्‍नेंट नजर आ रही हैं. वे जमीन पर बैठी हैं और उन्‍होंने हाई स्लिट गाउन पहना है. गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स बेबी बंप फ्लॉन्‍ट करती नजर आ रही हैं.

इस तसवीर को शेयर करते हुए अर्जुन रामपाल ने कैप्‍शन में लिखा,’ खुशकिस्‍मत हूं कि तुम साथ हो और मैं फिर से सबकुछ शुरू कर रहा हूं. इसे बच्‍चे के लिए शुक्रिया.’ इस तसवीर को गैब्रिएला ने भी शेयर किया है और अपनी खुशी जाहिर की है.

गैब्रिएला ने लिखा,’ दोनों की आभारी हूं, तुमसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.’ जैसे ही इस जोड़ी ने यह जानकारी दी, फैंस और सेलीब्रिटीज ने बधाई देनी शुरू की. बधाई देनेवालों में मलाइका अरोड़ा और सोफी चौधरी भी शामिल हैं. हाल ही में अर्जुन और गैब्रिएला अपने दोस्‍त की शादी में नजर आये थे. अक्‍सर दोनों एकदूसरे के साथ तसवीरें शेयर करते रहते हैं.

गौरतलब है कि, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स साउथ अफ्रीका की मॉडल हैं. वे फॉर हिम मैगजीन (FHM) में दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल रह चुकी हैं.

बता दें कि, अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में पूर्व मिस इंडिया और मॉडल जेसिका मेहर से शादी की थी. दोनों के दो बच्‍चे माहिका और माइरा भी हैं. हालांकि दोनों का रिश्‍ता टूट गया और पिछले साल दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.

Next Article

Exit mobile version