मलाइका अरोड़ा संग शादी पर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी…
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लगातार अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं. हाल ही में दोनों का अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा है. कहा जा रहा है कि […]
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लगातार अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं. हाल ही में दोनों का अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा है. कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल शादी कर सकते हैं. हालांकि मलाइका और अर्जुन कपूर ने शादी की खबरों को महज एक अफवाह बताया है. अब अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
शादी के सवाल पर डीएनए से बातचीत में अर्जुन कपूर ने कहा,’ नही, मैं अभी 33 साल का हूं. शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हूं. मेरी शादी ऐसा सब्जेक्ट नहीं है जिसपर मैं बात करना पसंद करूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ सच कहूं, मैं अगर शादी करने के बारे में सोच रहा होतो तो लोगों को इस बारेमें पता चल जाता. आज एक समय के बाद कुछ भी नहीं छिपता है. वैसे भी मेरी शादी की खबरों से किसी को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है. लेकिन मैं बस यही कहना चाहूंगा कि इस बारे में जवाब देना मैं पसंद नहीं करूंगा.’
‘इश्कजादे’ एक्टर ने कहा,’ इस बारे में बार-बार रियेक्ट करना थकाऊ है. इस मुद्दे पर बहुत गॉसिप हो चुकी है. जो लोग पहले इन शादी की खबरों पर यकीन कर रहे थे अब उन्हें भी इन अटकलों पर यकीन नहीं हो रहा है. मेरे दिल में किसी के लिए भी कुछ भी नहीं है.’
शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा,’ शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं शादी करुंगा लेकिन तब जब मैं इसके लिए तैयार हो जाउंगा.’ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए मलाइका अरोड़ा स्पेशल हैं ? तो उन्होंने हां कहा.
मलाइका संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,’ मेरे पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है. छुपाने को भी कुछ नहीं है. जो दुनिया देख रही है वो देख रही है. मैं पर्सनल लाईफ के बारे में ज्यादा बोलना पसंद नहीं करता.