21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना के साथ लिव-इन में रहने के लिए सैफ ने एक्‍ट्रेस की मां से कही थी ये बात

करीना कपूर खान बॉलीवुड की ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. वे अक्‍सर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ स्‍पॉट की जाती हैं. करीना और सैफ बॉलीवुड के उन चुनिदा कपल्‍स में से एक हैं […]

करीना कपूर खान बॉलीवुड की ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. वे अक्‍सर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ स्‍पॉट की जाती हैं. करीना और सैफ बॉलीवुड के उन चुनिदा कपल्‍स में से एक हैं जिन्‍होंने अपने रिलेशनशिप को कभी नहीं छुपाया. आज दोनों अपनी मैरिड लाईफ में खुश है और शादी के 6 साल बाद आज उनका रिश्‍ता और मजबूत हो गया है.

शादी से पहले सैफ और करीना ने लगभग 5 सालों तक एकदूसरे को डेट किया था और फिर साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गये. लेकिन करीना को पाने के लिए सैफ को खूब पापड़ बेलने पड़े थे.

सैफ को करीना के साथ लिव-इन में रहने के लिए उनकी मां को मनाना पड़ा था. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के ऑफिशियल फेसबुक पोस्‍ट में करीना ने लिखा है- हमें डेट करते हुए कुछ वक्‍त बीत चुका था. तब सैफ ने कहा था कि वो कोई 25 साल के लड़के नहीं है और रोजाना उन्‍हें रात को घर पर ड्रॉप नहीं कर सकते.’

सैफ ने करीना की मां से कहा था,’ मैं अपनी पूरी जिंदगी करीना के साथ गुजारना चाहता हूं. हम दोनों लिव इन में रहना चाहते हैं.’ करीना की मां को इससे कोई आपत्ति नहीं हुई. इसके बाद दोनों ने शादी की तो सब ठीकठाक हो गया.

बेटे तैमूर के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा,’ मां बनना दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज हैं. तैमूर मेरा हिस्‍सा है और मैं उसके बिना एक घंटे भी नहीं रह सकती. वह हमेशा मेरे साथ होता है चाहे मैं सेट पर रहूं या कहीं और… वो मेरे हर दिन को और खास और बेहतर बनाता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं जिंदगी के ऐसे पड़ाव पर हूं जहां मैं करियर और परिवार में से किसी एक को नहीं चुन सकती. मैं दोनों जगह अपना बेहतर देने की कोशिश कर रही हूं. मैं एक कलाकार हूं, लेकिन इससे हटके मैं एक बहन, एक पत्‍नी, एक मां हूं. मैं इन सभी रिश्‍तों से बेहद खुश हूं.’

करीना की आनेवाली फिल्‍में ‘गुड न्‍यूज’ और ‘तख्‍त’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें