‘अंग्रेजी मीडियम‘ में ऐसा होगा करीना का किरदार
मुंबई : इरफान खान अभिनीत ‘अंग्रेजी मीडियम‘ में अदाकारा करीना कपूर खान एक पुलिस वाली की भूमिका निभाती नजर आएंगी. निर्माता दिनेश विजयन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अदाकार के फिल्म से जुड़ने से इसे काफी फायदा होगा. विजयन ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘अंग्रेजी मीडियम‘ एक खास फिल्म है और […]
मुंबई : इरफान खान अभिनीत ‘अंग्रेजी मीडियम‘ में अदाकारा करीना कपूर खान एक पुलिस वाली की भूमिका निभाती नजर आएंगी. निर्माता दिनेश विजयन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अदाकार के फिल्म से जुड़ने से इसे काफी फायदा होगा.
विजयन ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘अंग्रेजी मीडियम‘ एक खास फिल्म है और मैं उत्सुक हूं कि वह इसका हिस्सा बनने जा रही हैं… वह इस किरदार के लिए उचित हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक पुलिस कर्मी की भूमिका में नजर आएंगी, उन्होंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है. हम इस जून में लंदन में शूटिंग करेंगे….” फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं. ‘अंग्रेजी मीडियम‘ में राधिका मदन और दीपक डोब्रियाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे.