”कमीने” ने हमें करियर का सबसे बेहतरीन किरदार दियाः शाहिद
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म कमीने को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं. इस फिल्म की यादे अभी भी शाहिद के साथ है. ये बातें शाहिद ने फिल्म हैदर के लांच के अवसर पर कही. उन्होंने मीडिया से रु-ब-रु होते हुए कहा कि ‘कमीने’ उनके करियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है जिसकी यादें […]
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म कमीने को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानते हैं. इस फिल्म की यादे अभी भी शाहिद के साथ है. ये बातें शाहिद ने फिल्म हैदर के लांच के अवसर पर कही. उन्होंने मीडिया से रु-ब-रु होते हुए कहा कि ‘कमीने’ उनके करियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है जिसकी यादें अभी भी मेरे साथ है.
गौरतलब है कि साल 2009 में विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘कमीने’ में काम किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने दोहरी भूमिका निभाई थी. शाहिद ने कहा विशाल सर ने अपनी फिल्म ‘कमीने’ में मुझे मेरे अब तक के करियर का सबसे बेहतरीन किरदार दिया है. कमीने के बाद हम दोबारा साथ में काम कर रहे हैं. इसके अलावा हमारे साथ इरफान खान, केके मेनन, तब्बू जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस फिल्म से जुड़े हैं.
शाहिद ने कहा कि ‘हैदर’ फिल्म की खास बात यह थी कि इस किरदार को जब भी मैं परदे पर निभाने की कोशिश करता तो एक फीलिंग सी आती कि मैं इस किरदार को निभा पाने में कामयाब हो पाउंगा या नहीं. इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट श्रद्धा कपूर है. यह फिल्म 02 अक्टूबर को रिलीज होगी.अब देखना है कि शाहिद और श्रद्धा की यह जोड़ी कितना कमाल कर पाती है. शाहिद के फैंस उनके इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.