पाकिस्तानी सिंगर और अभिनेत्री मीशा शफी ने पिछले साल अभिनेता अली जफर पर यौन शोषण के आरोप लगाये थे. #MeToo कैंपेन के तहत अभिनेत्री ने अली पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. लेकिन अली जफर ने यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था और कहा कि वह इससे अदालती तरीके से निपटने की सोच रहे हैं. अब कोर्ट ने इस मामले में उन्हें निर्दोष करार दिया है. शनिवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. वहीं रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है.
अली जफर ने लिखा कि वे मीशा को सबूतों के साथ एक्सपोज करेंगे. अभिनेता ने बताया के उनके खिलाफ मीशा सफी के आरोपों को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. रविवार को इस बारे में एक्टर ने पोस्ट लिखा.
उन्होंने लिखा,’ यहां मेरे खिलाफ मीशा के आरोपों को खारिज करने के फैसले की कॉपी है. मैं कानून की नजरों में बेगुनाह हूं. अब मैं सबतों के साथ साबित करूंगा कि कैसे उसने झूठ बोला. मैं मेरे खिलाफ चलाये गये सबसे घटिया सोशल मीडिया कैंपेन को एक्सपोज करूंगा.’
https://www.instagram.com/p/Bwye-uxFz6p/
अली जफर की पत्नी ने भी उनका समर्थन किया है. उन्होंने लिखा,’ मेरे पति और मेरे परिवार ने इस आपराधिक मामले के कारण जो कुछ झेला है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. साइबर बुलींग और दोस्तों से धोखा मिलना आंखें खोलनेवाला है.’
कोर्ट में फैसले के दौरान अली जफर मौजूद थे जबकि मीशा शफी नहीं पहुंची थी. मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा,’ यह सब मुझे टारगेट में लेने के लिए किया गया है. इस वजह से मैंने मानहानि का केस किया है. मेरा जो नुकसान हुआ है, उसकी वो भारपाई करें.’
गौरतलब है कि पिछले साल मीशा ने अली जफर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, एक प्राइवेट स्टूडियो में उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की थी. अली कई दूसरे महिलाओं के साथ भी ऐसा कर कर चुके हैं. अली ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, जो मेरे और मेरे परिवार के लिए दुखदायी अनुभव था.’