नागरिकता पर सवाल उठाने वालों को दीपिका पादुकोण का करारा जवाब

दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें थीं कि वो भारत में वोट नहीं दे सकती हैं. इसके बाद भारतीय नागरिकता न होने के कारण सोशल मीडिया पर फैंस उनकी आलोचना भी करने लगे थे. लेकिन इन सबके बीच दीपिका पादुकोण ने चुप्‍पी साधी रखी क्‍योंकि वो शायद अच्‍छे मौके का इंतजार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 8:21 AM

दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें थीं कि वो भारत में वोट नहीं दे सकती हैं. इसके बाद भारतीय नागरिकता न होने के कारण सोशल मीडिया पर फैंस उनकी आलोचना भी करने लगे थे. लेकिन इन सबके बीच दीपिका पादुकोण ने चुप्‍पी साधी रखी क्‍योंकि वो शायद अच्‍छे मौके का इंतजार कर रही थी. अब सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जब दीपिका ने स्‍याही लगी अंगुली दिखाते हुए तसवीरें शेयर की तो सभी चौंक गये. उन्‍होंने इस तसवीर से नागरिकता पर सवाल उठानेवालों को करारा जवाब दिया.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1122823452904214528?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें सोमवार (29 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव का चौथा चरण था. इस दौरान तमाम बॉलीवुड सेलेब्‍स ने वोट डाला. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी तसवीर शेयर की और लोगों से वोट डालने की अपील भी की.

दीपिका ने भी अपनी तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मेरे मन में कोई शंका नहीं है कि मैं कौन हूं और कहां से हूं. जो लोग मुझे लेकर कंन्‍फ्यूज्‍ड हैं उनसे कहना चाहूंगी कि प्‍लीज कंन्‍फ्यूज्‍ड न हों. जय‍ हिंद.’ इसके साथ दीपिका ने हैशटैग के साथ प्राउड टू बी इंडियन भी लिखा.

बता दें कि दीपिका पादुकोण का जन्‍म 5 फरवरी 1986 को कोपनहेगेन, डेनमार्क में हुआ था. उनके जन्‍म के ए‍क साल बाद ही उनकी फैमिली बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थीं. उन्‍होंने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु के सोफिया हाई स्‍कूल से हुई थी. दीपिका फिलहाल बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक गिनी जाती हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से की थी.

Next Article

Exit mobile version