काजोल ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोलीं- धूप हो या बरसात, हमने 14 घंटे काम किया

काजोल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने पति अजय देवगन और दोनों बच्‍चों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती हैं. 90 की दशक की सुपरहिट एक्‍ट्रेस अपनी एक तसवीर को लेकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक थ्रो बैक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर को शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 8:31 AM

काजोल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने पति अजय देवगन और दोनों बच्‍चों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती हैं. 90 की दशक की सुपरहिट एक्‍ट्रेस अपनी एक तसवीर को लेकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक थ्रो बैक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है. इस तसवीर को देखकर कहा जा सकता है कि काजोल खुद को शॉट के लिए तैयार हो रही है और मेकअप करती नजर आ रही हैं.

काजोल की यह तसवीर साल 1997 में आई फिल्‍म ‘इश्‍क’ की है. इस फिल्‍म में काजोल के अलावा अजय देवगन, आमिर खान और जूही चावला मुख्‍य भूमिका में हैं. इस तसवीर को शेयर कर अभिनेत्री ने इन सितारों से एक सवाल भी पूछा है.

दिलवाले अभिनेत्री ने तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ थ्रो बैक टू ‘इश्‍क’ बड़े फोन, वैन न होने और कमरे बहुत दूर होने की वजह से दिन भर सेट पर बैठे रहना और इसके बाद भी हमने गर्मी, बरसात या धूप में 14 घंटे काम किया गया है. क्‍या 90 के दशक के सभी लोग मुझसे सहमत हैं. क्‍या कहते हो अजय देवगन, शाहरुख खान, आमिर खान और जूही चावला.’ काजोल की इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है.

पिछले दिनों काजोल फिल्‍ममेकर और अपने दोस्‍त करण जौहर के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं. करण जौहर ने खुलासा किया था कि काजोल का अक्षय कुमार पर तगड़ा क्रश था. उन्‍होंने एक किस्‍सा शेयर किया था,’ मैं और काजोल हीना फिल्‍म की प्रीमियर पार्टी के दौरान मिले थे. काजोल को अक्षय पर क्रश था और वो पूरी प्रीमियर के दौरान अक्षय को ढूढ़ रही थीं. मैं उनका साथ दे रहा था. हम दोनों उनको ढूढ़ रहे थे और हमारी दोस्‍ती हो गई.’

Next Article

Exit mobile version