सनी देओल के रोड शो ने बताया पंजाबी हमारे परिवार से कितना प्यार करते हैं: बॉबी
अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल के भाई बॉबी देओल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सनी के पहले रोड शो को मिला अपार जनसमर्थन दिखाता है कि पंजाबी लोग देओल परिवार को किस कदर प्यार करते हैं. फिल्म ‘दामिनी’ और ‘घायल’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सनी देओल ने […]
अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल के भाई बॉबी देओल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सनी के पहले रोड शो को मिला अपार जनसमर्थन दिखाता है कि पंजाबी लोग देओल परिवार को किस कदर प्यार करते हैं. फिल्म ‘दामिनी’ और ‘घायल’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सनी देओल ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करते हुए खुद को "देशभक्त" कहा था जो राजनीति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता. बॉबी देओल भी सनी के रोडशो में शामिल हुए थे, जो गुरदासपुर और पठानकोट की सड़कों से गुजरा था.
बॉबी देओल ने कहा, "मेरे पिता (धर्मेन्द्र), मेरे भाई और हमारे परिवार को यहां हमेशा प्यार मिला। रोड शो को मिला जन समर्थन दिखाता है कि लोग हमें किस कदर प्यार करते हैं."
रोड शो के दौरान सनी देओल ने कहा,’ हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हमारे युवा हैं. मैं उनके लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि वह किसानों के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं. अभिनेता ने कहा, ‘ हमारा पंजाब से नाता है और खेती हमारे खून में है. मैं उनके सभी मुद्दों को समझना चाहता हूं और उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहता हूं.’
विनोद खन्ना ने 1998 में गुरदासपर सीट पर जीत हासिल की थी और 2017 में उनके निधन तक वह इस पर काबिज रहे. चुनाव के बाद मुम्बई चले जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां वापस जाने के लिए नहीं आया हूं.’ कांग्रेस के सुनील जाखड़ अभी गुरुदासपुर से सांसद हैं, जिन्होंने 2017 उपचुनाव में जीत हासिल की थी. 2017 अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद यहां चुनाव कराना आवश्यक हो गया था. गुरदासपुर सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा.