Loading election data...

सलमान खान के नाम से हो रही थी ठगी, ”भाईजान” ने ट्विट कर लोगों को किया सावधान

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच सलमान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को एक जानकारी देकर हैरान कर दिया है. बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया है कि बिजनौर में उन्हें एक चैरिटी कार्यक्रम की मेजबानी करते दिखाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 8:18 AM

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच सलमान ने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को एक जानकारी देकर हैरान कर दिया है. बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया है कि बिजनौर में उन्हें एक चैरिटी कार्यक्रम की मेजबानी करते दिखाने वाले पोस्टर फर्जी हैं और वह किसी भी कार्यक्रम से नहीं जुड़े हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जो बिजनोर के एक इवेंट का बताया जा रहा है.

53 वर्षीय अभिनेता ने टि्वटर पर कार्यक्रम का पोस्टर साझा किया जिसमें दावा किया गया कि उनका फाउंडेशन बीइंग ह्यूमैन (Being Human Foundation) चार मई को होने वाले कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है.

सलमान ने कहा, ‘ना तो बीइंग ह्यूमैन फाउंडेशन और ना ही मैं किसी तरीके से इस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ हूं.’ पोस्टर में कहा गया है कि मशहूर गायक गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़, अरमान मलिक और अमाल मलिक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सलमान का बीइंग हयूमन फाउंडेशन

सलमान खान को अक्‍सर आप किसी प्रमोशनल इवेंट्स या कई दूसरे कार्यक्रमों में बीइंग हयूमन लिखा हुए की टीशर्ट में देखते होंगे. बीइंग ह्यूमन एक चैरिटी फाउंडेशन है जो साल 2007 में बना था. यह संस्‍था बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा समेत तमाम लोगों की बीमारियों और मुश्किल घड़ी में आर्थिक मदद करता है. सलमान अभी तक बीइंग ह्यूमन के माध्‍यम बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य, हार्ट सर्जरी से लेकर शिक्षा तक लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version