बिकनी में असहज महसूस करती हैं यमी गौतम

मुंबई : यमी गौतम बिकिनी में शूटिंग करने में बहुत असहज महसूस करती हैं. बिकनी पहनने पर उन्हें लगता है कि कहीं कुछ गलत है. ये बातें तब सामने आयी, जब यमी को अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म का ऑफर मिला. फिल्म शौकीन के लिए उन्हें अक्षय के साथ लिया जाना था, लेकिन जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 8:03 AM

मुंबई : यमी गौतम बिकिनी में शूटिंग करने में बहुत असहज महसूस करती हैं. बिकनी पहनने पर उन्हें लगता है कि कहीं कुछ गलत है. ये बातें तब सामने आयी, जब यमी को अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म का ऑफर मिला. फिल्म शौकीन के लिए उन्हें अक्षय के साथ लिया जाना था, लेकिन जब उन्होंने बिकिनी टेस्ट दिया, तो वे फेल हो गयी.

सूत्रों ने बताया कि यमी को देख कर साफ समझ आ रहा था कि वे बिकिनी में असहज महसूस कर रही थी. उनके चेहरे के भाव बदल गये थे. यही बात डायरेक्टर ने नोटिस की और उन्हें लेने का आइडिया ड्रॉप कर दिया. अब सुनने में आ रहा है कि उनकी जगह लीजा हेडन को ले लिया गया है. वे बिकिनी में बिल्कुल कम्फर्टेबल थी.

Next Article

Exit mobile version