अक्षय कुमार के नागरिकता विवाद पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार बीते कुछ दिनों से वोट न डालने और अपनी नागरिकता को लेकर कई लोगों के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर भी उनपर निशाना साधा जा रहा है. इस मामले को लेकर अक्षय अपना पक्ष रख चुके हैं. वे अपने बयान में कह चुके हैं कि भले ही उनके पास कनाडाई पासपोर्ट हो […]
अक्षय कुमार बीते कुछ दिनों से वोट न डालने और अपनी नागरिकता को लेकर कई लोगों के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर भी उनपर निशाना साधा जा रहा है. इस मामले को लेकर अक्षय अपना पक्ष रख चुके हैं. वे अपने बयान में कह चुके हैं कि भले ही उनके पास कनाडाई पासपोर्ट हो इसके बावजूद उनका लक्ष्य भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाना है. लेकिन बावजूद इसके ट्रोलर्स उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब इस मामले पर अक्षय को उनके दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर का साथ मिल गया है.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें किसी के भी सामने अपने देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा,’ डियर अक्षय कुमार, मैंने पढ़ा कि तुम कुछ लोगों के प्रति अपनी वफादारी की सफाई दे रहे थे.’
उन्होंने आगे लिखा,’ ऐसा करना बंद करें. इनका असली मकसद आपके और मेरे जैसे लोगों को देश के प्रति अपने देश प्रेम के लिए सफाई देने पर मजबूर करना है. तुम करनेवालों में से हो, तुम्हें इन लोगों को किसी भी तरह से सफाई देने की जरूरत नहीं.’
बता दें कि, हाल ही में अक्षय ने ट्विटर के जरिये एक बशन जारी कर कहा था कि वो भारत के नहीं बल्कि कनाडा के नागरिक हैं. उन्होंने लिखा था,’ मैं वाकई में अपनी नागरिकता के बारे में इस तरह की फिजूल दिलचस्पी और नकारात्मकता को नहीं समझ पाता हूं. मैंने कभी नहीं छिपाया या न ही मैंने इस बात से इनकार किया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है.यह उतना ही सच है कि पिछले सात साल में मैं कभी कनाडा नहीं गया. अभिनेता ने कहा, मैं भारत में काम करता हूं और भारत में अपना कर चुकाता हूं.’
उन्होंने आगे लिखा था,’ इतने साल में मुझे कभी भारत के लिए अपने प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी, मुझे ये बातें निराश करती हैं कि मेरी नागरिकता के मुद्दे को बेवजह विवाद में घसीटा जाता है जो बेहद निजी, कानूनी, गैर राजनीतिक मामला है और इसका किसी से कोई लेना देना नहीं है.’ उन्होंने कहा था कि मैं अपने छोटे-छोटे तरीकों से योगदान करते रहेंगे और ‘भारत को मजबूत देश बनायेंगे.’
गौरतलब है कि अभिनेता हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने ‘पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक साक्षात्कार’ को लेकर सुर्खियों में आये थे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मुंबई में हुए मतदान में अभिनेता वोट नहीं करने के बाद अपनी नागरिकता को लेकर चर्चाओं में आ गये थे.