#MetGala2019: दीपिका पादुकोण का बार्बी लुक, पिंक गाउन में ऐसे ली इंट्री

Met Gala 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से हैरान किया. वहीं अब दीपिका पादुकोण का लुक सामने आ गया है. दीपिका मेट गाला में पिंक गाउन में बार्बी गर्ल बनकर हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे रहीं हैं. अभिनेत्री के लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है. शादी के बाद दीपिका पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 10:32 AM

Met Gala 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से हैरान किया. वहीं अब दीपिका पादुकोण का लुक सामने आ गया है. दीपिका मेट गाला में पिंक गाउन में बार्बी गर्ल बनकर हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे रहीं हैं. अभिनेत्री के लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है. शादी के बाद दीपिका पहली बार मेट गाला के रेड कारपेट पर पहुंची है. उनके चेहरे की खूबसूरती और शोख़ अदाएं बरबस ही लोगों की ध्‍यान अपनी तरफ खींच रही हैं. दीपिका ने इस खास मौके पर Zac Posen का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था.

दीपिका पादुकोण ने गहरे मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. उनकी हेयर स्‍टाइल भी काफी डिफ्रेंट था. उन्‍होंने आंखों पर हैवी मेकअप किया था और डार्क लिपस्टिक लगाई थी. अपने ड्रामैटिक लुक को कंप्‍लीट करने के लिए उन्‍होंने डायमंड ईयर रिंग्‍स पहनी थी.

दीपिका पादुकोण को बार्बी गर्ल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका के गाउन के साथ लंबी ट्रेन भी अटैच थी जिसमें चमकते सितारों जैसे स्‍टोन्‍स से सजाया गया था.

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने फैंस को दीवाना बनाया है. साल 2017 में एक्‍ट्रसे ने फिल्‍म ‘XXX-रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल संग नजर आई थी. फिलहाल अभिनेत्री मेघना गुलजार की फिल्‍म ‘छपाक’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version