Fani तूफान : अक्षय कुमार ने पीडितों के लिए दान किये 1 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार पिछले 2 हफ्ते से वोट न डालने और अपनी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस मामले को लेकर अक्षय अपने बयान में कह चुके हैं कि भले ही उनके पास कनाडाई पासपोर्ट हो इसके बावजूद उनका लक्ष्य भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाना है. लेकिन बावजूद इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 12:56 PM

अक्षय कुमार पिछले 2 हफ्ते से वोट न डालने और अपनी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस मामले को लेकर अक्षय अपने बयान में कह चुके हैं कि भले ही उनके पास कनाडाई पासपोर्ट हो इसके बावजूद उनका लक्ष्य भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाना है. लेकिन बावजूद इसके ट्रोलर्स उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. इधर ट्रोलर्स फेक देशप्रेमी कहकर उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं उधर अक्षय ओडिशा में अचानक आये Fani तूफान का नुकसान झेल रहे लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये दान करने में जुटे थे.

ओडिशा में पिछले हफ्ते आये Fani तूफान ने भयानक तबाही मचाई थी. इस तूफान में कई लोग की जान चली गई और कईयों के घर तबाह हो गये. इस दुख की घड़ी में अक्षय कुमार ने पीडितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

अक्षय कुमार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे बड़े पर्दे के ही नहीं, रीयल लाइफ के भी हीरो है. अक्षय कभी भी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. अक्षय ने Fani तूफान पीडितों की मदद के लिए तुरंत एक करोड़ रुपये मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान कर दिये हैं.

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इससे पहले उन्‍होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों की मदद की थी. इसके अलावा वे भारत के वीर एप के जरिये शहीदों के परिवारों की मदद करते हैं.