9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MetGala2019: थोड़ा सा रोमांच फैशन की दुनिया में लंबा रास्ता तय करता है

न्यूयॉर्क : बॉलीवुड की दो दिग्‍ग्‍ज अभिनेत्र‍ियां प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण मेट गाला 2019 में अपनी परिकथाओं के किरदारों से प्रेरणा लेकर उतरी. दीपिका और प्रियंका की मौजूदगी ने प्रशंसकों को एहसास कराया कि थोड़ा सा रोमांच फैशन की दुनिया में लंबा रास्ता तय करता है. दोनों भारतीय अभिनेत्रियों ने 2019 के मेट […]

न्यूयॉर्क : बॉलीवुड की दो दिग्‍ग्‍ज अभिनेत्र‍ियां प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण मेट गाला 2019 में अपनी परिकथाओं के किरदारों से प्रेरणा लेकर उतरी. दीपिका और प्रियंका की मौजूदगी ने प्रशंसकों को एहसास कराया कि थोड़ा सा रोमांच फैशन की दुनिया में लंबा रास्ता तय करता है. दोनों भारतीय अभिनेत्रियों ने 2019 के मेट गाला रेड कार्पेट के लिये इस साल के थीम ‘‘कैम्प : नोट्स ऑन फैशन’ को अपने-अपने अंदाज में पेश किया.

मेट प्रदर्शनी के अनुसार थीम की एक संवेदनशीलता होती है जिसमें ‘सजना-संवरना’ से लेकर ‘‘किसी मामूली चीज से भी सौंदर्यबोध कराना’, यह सबकुछ शामिल होता है. प्रियंका इसी कार्यक्रम में अपने पति निक जोनस से मिली थीं.

प्रियंका ने कार्यक्रम के लिये ‘‘एलिस इन वंडरलैंड’ की लेविस कैरोल का लुक धारण किया था. प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करने और उसमें भारतीयता का रंग भरने के लिये बिंदियों का भी इस्तेमाल किया. कार्यक्रम में निक भी शामिल हुए.

निक ने ट्वीट किया, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज रात ‘कैम्प रॉक’ प्रेरित परिधान पहनना चाहिए क्योंकि मेट गाला 2019 का थीम ‘कैम्प’ दिया गया है.’ दीपिका की स्टाइलिस्ट शालीन नथानी के अनुसार अभिनेत्री ने कार्यक्रम के लिये ‘‘कैम्प बार्बी’ का लुक अख्तियार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें