35 किलो का गाउन पहनने में अनुष्का को लगे घंटो
मुंबई : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने गाउन को लेकर चर्चा में हैं. अनुष्का के रेट्रो लुक के लिए 140 पोशाकें तैयार की गयी हैं.इस फिल्म में अनुष्का उस दौर की सर्वश्रेष्ठ गायिका की भूमिका निभा रही हैं. बताया जाता है कि बांम्बे वेलवेट के एक सीन में अनुष्का शर्मा ने […]
मुंबई : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने गाउन को लेकर चर्चा में हैं. अनुष्का के रेट्रो लुक के लिए 140 पोशाकें तैयार की गयी हैं.इस फिल्म में अनुष्का उस दौर की सर्वश्रेष्ठ गायिका की भूमिका निभा रही हैं.
बताया जाता है कि बांम्बे वेलवेट के एक सीन में अनुष्का शर्मा ने 35 किलोग्राम का गाउन पहना है. इस गाउन को पहनने में अनुष्का को दो घंटे का समय लगा.अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट 60 के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है.इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा रणबीर कपूर और करण जौहर की मुख्य भूमिकाएं हैं. करण जौहर ने इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. यह फिल्म 28 नवंबर को प्रर्दिशत होगी.