अगले साल ईद में ”बजरंगी भाईजान” से धूम मचायेंगे सलमान

मुंबईः सलमान ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने के लिएमशहूर है. उनके फैन्स भी कहते हैं ईद मतलब सलमान भाई. फैन्स भी इस मौक पर उन्हें बदले में ढेर सारा प्यार देते हैं. इस साल सलमान की फिल्म किक ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, तो अगले साल की तैयारी सलमान ने अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 5:36 PM

मुंबईः सलमान ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने के लिएमशहूर है. उनके फैन्स भी कहते हैं ईद मतलब सलमान भाई. फैन्स भी इस मौक पर उन्हें बदले में ढेर सारा प्यार देते हैं. इस साल सलमान की फिल्म किक ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, तो अगले साल की तैयारी सलमान ने अभी से कर ली है. अगले साल सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज होगी. सलमान का इस फिल्म में साथ देंगी करीना कपूर. इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

बॉडीगार्ड में इन दोनों की जोड़ी धमाल मचा चुकी है.करीना और सलमान खान की जोड़ी बेहद खुबसूरत ​है, और जिसे देखने के लिए दर्शक हमेशा ही बेहद उत्सुक रहते है. हालांकि इनकी जोड़ी ने कई फ्लॉम फिल्में भी दी ही जिनमें ‘क्योंकि’, ‘मैं और मिसिज खन्ना’ जैसी फिल्में शामिल है.

बजरंगी भाईजान कबीर खान की फिल्म है. कबीर खान ने खुद ट्विटर पर देते हुए लिखा है कि वह और सलमान दोनों ही इस फ़िल्म को शुरू करने के लिए बेहद उत्सुक हैं.कबीर खान ने ट्वीट किया है, "बजरंगी भाईजान के रूप में सलमान खान बेहद खास नज़र आने वाले हैं. हम दोनों ही इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हाँ करीना भी बजरंगी भाईजान में है और ये 2015 में ईद पर रिलीज होगी. दर्शक किक के साथ- साथ अभी से अगले साल का भी इंतजार करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version