9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के Met Gala लुक पर मां मधु का रियेक्‍शन

प्रियंका चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने मेट गाला 2019 के रेड कारपेट पर जैसे ही कदम रखा देखनेवाले हैरान रह गये. प्रियंका चोपड़ा का लुक मेट गाला 2019 के लिए ठीक रहा लेकिन सोशल मीडिया पर उनका झिलमिलाता चेहरा और गहरा मेकअप यूजर्स को नहीं भाया. उन्‍हें जमकर ट्रोल किया गया. न्‍यूयॉर्क […]

प्रियंका चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने मेट गाला 2019 के रेड कारपेट पर जैसे ही कदम रखा देखनेवाले हैरान रह गये. प्रियंका चोपड़ा का लुक मेट गाला 2019 के लिए ठीक रहा लेकिन सोशल मीडिया पर उनका झिलमिलाता चेहरा और गहरा मेकअप यूजर्स को नहीं भाया. उन्‍हें जमकर ट्रोल किया गया. न्‍यूयॉर्क में हुए मेट गाला में इस साल का थीम ‘कैंप : नोट्स ऑन फैशन’ था. अब प्रियंका चोपड़ा के इस लुक को लेकर उनकी मां मधु चोपड़ा का बयान सामने आया है. उन्‍होंने दामाद निक जोनास के लुक पर भी बात की.

मधु चोपड़ा ने कहा,’ मैंने प्रियंका की तसवीर देखते ही उसे कॉल किया, मेरा मन किया अगर वो यहां होती तो झप्‍पी पा लेती, बहुत सुंदर और स्‍पेशल लग रही थी. निक और प्रियंका दोनों ही काफी जंच रहे थे. निक को देखकर मुझे किसी डॉन की याद आ गई.’

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जो गाउन पहना था उसे बनाना आसान नहीं था. भले ही सोशल मीडिया पर इस गाउन का मजाक उड़ाया जा रहा है लेकिन इसकी कीमत आपको हैरान करेगी. प्रियंका चोपड़ा के ‘Dior’ कलेक्‍शन की इस गाउन की कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं उन्‍होंने जो डायमंड ईयररिंग्‍स पहनी थी उसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा के जिस गाउन का उड़ रहा है मजाक, कीमत जानकर चौंक जायेंगे… VIDEO

प्रियंका के इस लुक के अलावा निक की घड़ी की कीमत भी चर्चा में हैं. निक व्‍हाइट कलर के सूट में दिखे. उन्‍होंने अपने लुक को और क्‍लासी बनाने के लिए उन्‍होंने घड़ी पहन रखी थी. यह घड़ी 38 कैरेट हीरे से जड़ी है. इसे व्‍हाइट गोल्‍ड से तैयार किया गया था. इस घड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपये से ज्‍यादा बताई जा रही है.

मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा के अलावा दीपिका पादुकोण पिंक कलर की सिंडरेला ड्रेस में नजर आईं. फैंस को दीपिका को लुक बेहद पसंद आया.

इस साल मेट गाला इवेंट में कई सेलीब्रिटीज ने अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया. प्रियंका चोपड़ा शिमरी गाउन में नजर आईं. घुंघराले बाल, सफेद आईब्रो और गहरे रेड लिपस्टिक में प्रियंका अतरंगी लग रही थीं. वहीं पॉप सिंगर लेडी गागा ने भी लोगों को चौंका दिया. वे एक के बाद एक 4 लुक्‍स में नजर आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें