भावुक हुए इरफान खान, मीडिया के नाम लिखा खत
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कैंसर के इलाज की लंबी प्रक्रिया के बाद अब अपने काम पर लौट चुके हैं. अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान ने हाल ही में मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा है कि बीमारी के बाद अब वह सेहतमंद हो रहे हैं लेकिन पूरी तरह से […]
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान कैंसर के इलाज की लंबी प्रक्रिया के बाद अब अपने काम पर लौट चुके हैं. अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता इरफान खान ने हाल ही में मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा है कि बीमारी के बाद अब वह सेहतमंद हो रहे हैं लेकिन पूरी तरह से दुरूस्त होने के लिए उन्हें थोड़े और वक्त की दरकार है. यह 52 वर्षीय एक्टर न्यूरोएंडोक्राइन रसौली के इलाज के लिए एक साल तक लंदन में रहा और कुछ अर्सा पहले ही हिंदुस्तान वापस लौटा.
इरफान ने अब अपनी दूसरी पारी का आगाज नई फिल्म ‘इंग्लिश मीडियम’ की शूटिंग से शुरू किया है. यह उनकी 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की अगली कड़ी है. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आनेवाली हैं.
उन्होंने ‘‘मीडिया में मित्रों” के नाम से जारी बयान में कहा है कि बीमारी के वक्त जो उन पर गुजरी है उसकी कहानी सुनने को बहुत लोग बेताब हैं लेकिन अभी उनको बयां करने में वक्त लगेगा. उन्होंने अपने इस बयान का अंत आस्ट्रियाई कवि राइनर मारिया राइक की कविता से किया है.