आलिया भट्ट की मां बोलीं- नहीं हो रही है बेटी की रणबीर से शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इनदिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्‍टार्स के चर्चा में रहने की कई वजहें हैं. पहली वजह है कि दोनों जल्‍द ही फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में नजर आनेवाले हैं. दूसरी वजह आलिया-रणबीर शूटिंग के बीच में से थोड़ा समय निकालकर यूरोप घूमने चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 3:13 PM

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इनदिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्‍टार्स के चर्चा में रहने की कई वजहें हैं. पहली वजह है कि दोनों जल्‍द ही फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में नजर आनेवाले हैं. दूसरी वजह आलिया-रणबीर शूटिंग के बीच में से थोड़ा समय निकालकर यूरोप घूमने चले गये हैं. इसके बाद वे इटली के लेक कोमो जायेंगे. यहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी हुई थी. तीसरी वजह है कि दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं. अब शादी की खबरों पर मां सोनी राजदान का बयान आया है.

सोनी राजदान ने आलिया-रणबीर की शादी की खबरों को खारिज करते हुए इसे महज अफवाह बताया है. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में सोनी राजदान ने कहा,’ यह बहुत प्‍यारा है कि फैंस उनके (रणबीर-आलिया) बारे में हर बात जानना चाहते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं आलिया की मां हूं. वास्‍तव में मैं अपनी बेटी की निजी जिंदगी के बारे में कुछ बात नहीं करना चाहती. मैं चाहती कि वह हमेशा खुश रहे. वह जो भी करती है उसके साथ मेरा प्‍यार और आशीर्वाद है. मैं चाहती हूं कि वह अपना जीवन उसी तरह जीयें जैसा वह चाहती हैं.’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, ‘ एक मां के रूप में, मैं उसे कोई ‘ज्ञान’ नहीं देती क्योंकि मेरी आलिया बहुत समझदार हैं.’ बता दें कि आलिया और रणबीर जल्‍द ही अयान मुखर्जी की फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version