यो यो टाइगर्स के साथ मैदान में उतरेंगे हनी सिंह
नयी दिल्ली : स्टार रैपर और यो यो के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले गायक हनी सिंह का खेल प्रेम जाग चुका है. खबर है कि उन्होंने एक कबड्डी टीम खरीद ली है. वे अभिनेता अक्षय कुमार के बाद विश्व कबड्डी लीग में टीम खरीदने वाली सेलीब्रिटी बन गये हैं. इस खेल का आयोजन […]
नयी दिल्ली : स्टार रैपर और यो यो के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले गायक हनी सिंह का खेल प्रेम जाग चुका है. खबर है कि उन्होंने एक कबड्डी टीम खरीद ली है. वे अभिनेता अक्षय कुमार के बाद विश्व कबड्डी लीग में टीम खरीदने वाली सेलीब्रिटी बन गये हैं.
इस खेल का आयोजन इस साल अगस्त से दिसंबर तक पांच विभिन्न देशों में किया जायेगा. हनी सिंह ने दुबई में ग्लोबल फाइटिंग चैम्पियनशिप भी शुरु की है, उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे एक्शन वाले खेल बहुत पसंद हैं और कबड्डी मेरा पसंदीदा खेल है. मैं उस खेल से जुडना चाहता था जिसमें मैं सचमुच भरोसा करता हूं इसलिये मैंने विश्व कबड्डी लीग में एक टीम खरीदी और टोरंटो मेरी टीम की मेजबानी करेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले डेढ महीने से इसमें लगा हुआ हूं और मुझे लगता है कि यह सचमुच वैश्विक है. मैंने इसे अपने नाम पर ‘यो यो टाइगर्स’ नाम दिया है और मैं इसे स्क्रीन पर देखने के लिये उत्साहित हूं जब इसकी कवरेज सोनी सिक्स पर दिखायी जायेगी.’’बालीवुड में हिट पार्टी गाने देने वाला पंजाब में जन्मा यह रैपर अपनी टीम के लिये ‘टाइटल ट्रैक’ बनाने में व्यस्त है. ‘अंग्रेजी बीट’, ‘हाई हील्स’ और ‘डोप शोप’ जैसे गाने देने वाले इस रैपर ने कहा, ‘‘मैंने अपनी टीम के समर्थन में अपना अगला टाइटल तैयार कर लिया है, यह मेरी टीम के प्रशंसकों को उत्साहित करेगा.’’