सलमान खान ने दी थी नाम बदलने की सलाह, कियारा का खुलासा

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से सुर्खियों में आई थीं. उन्‍होंने‍ फिल्‍म ‘फुगली’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में कियारा ने इस बात का खुलासा किया कि सुपरस्‍टार सलमान खान ने आलिया भट्ट की वजह से उनका नाम बदलने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 10:17 AM

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से सुर्खियों में आई थीं. उन्‍होंने‍ फिल्‍म ‘फुगली’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में कियारा ने इस बात का खुलासा किया कि सुपरस्‍टार सलमान खान ने आलिया भट्ट की वजह से उनका नाम बदलने की सलाह दी थी. हाल ही में वूट के ‘फीट अप विद द स्‍टार्स सीजन 2’ के एक एपिसोड में कियारा आडवाणी ने इस बात का खुलासा किया.

कियारा आडवाणी ने कहा,’ आलिया मेरा फर्स्‍ट नेम है, लेकिन आलिया भट्ट की वजह से मुझे सलमान खान ने नाम बदलने का सुझाव दिया था, क्‍योंकि बॉलीवुड में ए‍क ही नाम की दो अभिनेत्र‍ियां नहीं हो सकती हैं.’

कियारा ने यह भी बताया कि, नाम बदलने का सुझाव सलमान खान ने दिया था, लेकिन कियारा नाम मैंने खुद चुना. अब तो मेरे माता-पिता ने भी मुझे कियारा कहकर बुलाना शुरू कर दिया है.

एक इंटरव्‍यू में जब उनसे पूछा गया कि ऑडिशन के बिना उन्‍हें ‘लस्‍ट स्‍टोरिज’ में काम कैसे मिला ? अभिनेत्री ने उन दिनों को याद करते हुए कहा,’ इसपर करण जौहर की नजर थी. वह हमेशा एक परफॅार्मर को को चुनते हैं और वे जानते हैं कि इसे किस तरह किया जाना है.’

कियारा ने बताया कि ‘लस्ट स्टोरीज’ में एक सीन को फिल्‍माते समय करण ने उन्‍हें बताया था कि, इसे कार्टून मत बनाओ, ओरिजनल रहो. यह एक मजेदार सीन है, लेकिन इसे हास्‍यास्‍पद मत बनाओ.’

बता दें कि कियारा आडवाणी की आनेवाली फिल्‍में ‘गुड न्‍यूज’, ‘कबीर सिंह’, ‘शेरशाह’ और ‘कंचना’ की रीमेक है.

Next Article

Exit mobile version