कान्स फेस्टिवल 2019 का हिस्सा बनेंगी कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार डेब्यू किया था. उनके हर लुक को फैशन एक्सपर्ट्स ने जमकर सराहा था. कंगना कान्स के रेड कारपेट पर अपनी शख्सियत की ही तरह बोल्ड और बिंदास लुक में नजर आयी थीं. इस बार भी कंगना कान्स के रेड कारपेट पर चलेंगी. बता […]
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार डेब्यू किया था. उनके हर लुक को फैशन एक्सपर्ट्स ने जमकर सराहा था. कंगना कान्स के रेड कारपेट पर अपनी शख्सियत की ही तरह बोल्ड और बिंदास लुक में नजर आयी थीं. इस बार भी कंगना कान्स के रेड कारपेट पर चलेंगी. बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 से 25 मई के बीच आयोजित किया जायेगा.
खबरों के मुताबिक, कंगना रनौत 16-18 मई के बीच फ्रेंच रिवेरा विजिट करेंगी. बता दें कि वे 16 मई को कान्स के रेड कारपेट पर चलें. कंगना ने कान्स इवेंट में शामिल होने पर कहा कि पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेरा डेब्यू रोमांच से भरा रहा था.
उन्होंने कहा,’ मैं फिर से इस प्रतिष्ठित मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मेरी अब तक की जिंदगी में कई सारी यादें हैं, जिनमें बड़े और छोटे पल, दोनों ही शामिल हैं.’
खबर है कि कंगना 15 मई को फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरेंगी. फैंस को भरोसा है कि इस बार भी कंगना रनौत अपने सरप्राइजिंग और बोल्ड लुक से धमाल मचायेंगी. दूसरी तरफ कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों पंगा की शूटिंग कर रही हैं. इस मूवी में वे कबड्डी प्लेयर का रोल निभायेंगी. हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज डेट टली है. फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है.