डांस फिल्में करेंगी रिचा
‘ओये लकी लकी’ से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली रिचा चड्रडा अब डांस फिल्मों में काम करने की चाहत जता रही हैं. रिचा अपने फिल्मों में संजीदा अभिनेञी का अभिनय कर ज्यादा खुश नहीं हैं. रिचा ने फुकरे जैसी कॉमेडी फिल्म में भी अभिनय किया है. रिचा एक प्रशिक्षित डांसर हैं और […]
‘ओये लकी लकी’ से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली रिचा चड्रडा अब डांस फिल्मों में काम करने की चाहत जता रही हैं. रिचा अपने फिल्मों में संजीदा अभिनेञी का अभिनय कर ज्यादा खुश नहीं हैं.
रिचा ने फुकरे जैसी कॉमेडी फिल्म में भी अभिनय किया है. रिचा एक प्रशिक्षित डांसर हैं और वे अपनी कला का प्रदर्शन रूपहले पर्दे पर भी करना चाहती हैं. रिचा ने कत्थक का प्रशिक्षण लिया है और वे जैज डांस भी जानती हैं. यही कारण है कि उन्होंने डांस पर आधारित फिल्मों में काम करने की इच्छा जतायी है. इस समय रिचा दो नई फिल्में ‘तमंचे’ एवं ‘जिया और जिया फिल्म में काम कर रही हैं.