अच्छी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते शाहरुख : बॉबी
मुंबई : अभिनेता बॉबी देओल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी शाहरुख खान निर्मित फिल्म ‘क्लास ऑफ 83′ से दर्ज कराने जा रहे हैं जिसका प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा. इस संबंध में बॉबी ने कहा कि वह अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘मैं लंबे समय से […]
मुंबई : अभिनेता बॉबी देओल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी शाहरुख खान निर्मित फिल्म ‘क्लास ऑफ 83′ से दर्ज कराने जा रहे हैं जिसका प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा. इस संबंध में बॉबी ने कहा कि वह अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद कर रहे हैं.
उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘मैं लंबे समय से फिल्म उद्योग में हूं और सालों से शाहरुख को जानता हूं. वह महान शख्स हैं और मुझे खुशी है कि फिल्म का निर्माण वह कर रहे हैं. वह अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं और उनके प्रोडक्शन से जुड़ा होने की खुशी इसलिए भी है क्योंकि वह अच्छा काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.”
बॉबी ने बताया कि वह पिछले कुछ वक्त से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहते थे लेकिन सही परियोजना का इंतजार कर रहे थे. 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘यह पैसा कमाने की बात नहीं है और फिल्म या किरदार को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है. सही कहानी होना जरूरी है. इसके साथ ही काम के प्रति ईमानदारी और उसमें रुचि लेना भी जरूरी है.’
इसके अलावा बॉबी देओल ‘हाउसफुल 4′ में भी दिखाई देंगे जो 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.