14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील शेट्टी को होता है इस बात का अफसोस, बोले- मैंने कई गलतियां की…

सुनील शेट्टी अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह आखिरी बार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा स्‍टारर फिल्‍म ‘अ जेंटलमैन’ में नजर आये थे. इतने सालों में सुनील शेट्टी के लुक में भी काफी ट्रांसफॉर्मेशन आया है. पिछले दिनो सुनील शेट्टी कॉमेटी टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखे थे. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में सुनील […]

सुनील शेट्टी अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह आखिरी बार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा स्‍टारर फिल्‍म ‘अ जेंटलमैन’ में नजर आये थे. इतने सालों में सुनील शेट्टी के लुक में भी काफी ट्रांसफॉर्मेशन आया है. पिछले दिनो सुनील शेट्टी कॉमेटी टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखे थे. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में सुनील शेट्टी ने अपने करियर को लेकर कई दिलचस्‍प खुलासे किये. उन्‍होंने अजय देवगन और अक्षय कुमार के बारे में भी बात की.

इंडियाटाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में सुनील शेट्टी ने कहा,’ मैंने सफलता को कभी सिर चढ़ने नहीं दिया. इसकी वजह से मैंने कई गलतियां की. मैं बेहद इमोशनल इंसान हूं. मैं डायरेक्‍टर के कहने पर फिल्‍म साइन कर लिया करता था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ कोई कहता था, ‘सर मैं असिस्‍ट कर रहा हूं कर लो’ मैं कर लेता था. मैंने करियर को लेकर कोई प्‍लान नहीं बनाया. मैंने हाई और लो के दौरान भी कोई प्‍लान नहीं किया. मैं जो म‍हसूस करता था वही करता था. मेरा शुक्रवार अच्‍छा नहीं होता था क्‍योंकि मैंने काफी गलतियां की थी.’

अपने दोनों बच्‍चों के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा,’ मुझे लगता है कि मेरे बच्‍चे आथिया और अहान पर सभी का आशीर्वाद है. आथिया को सलमान खान ने लॉन्‍च किया जबकि अहान, साजिद खान और मिलन लुथरिया के साथ काम करने जा रहा है.’

सुनील शेट्टी ने इंटरव्‍यू के दौरान यह भी बताया कि, अजय देवगन और अक्षय कुमार को देखकर अच्‍छा लगता है. अभिनेता के मुताबिक, मैं घर में कभी यह सोचकर नहीं आता कि यह मेरा लास्‍ट फ्राइडे है जो अच्‍छा हो या खराब. मैं मेंटली बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग हूं, मुझे खुद पर भरोसा है. मुझे अजय देवगन और अक्षय कुमार को देखकर गर्व होता है. मैं उन्‍हें सैल्‍यूट करता हूं. दोनों ही मेरे अच्‍छे दोस्‍त हैं. वो मुझे इंस्‍पायर भी करते हैं. मुझे जलन नहीं हो रही ह, मैंने कुछ गलतियां की है जिसकी वजह से मैं यहां हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अजय देवगन और अक्षय कुमार को देखकर मैं चाहता हूं कि काश इनकी तरह हो जाऊं. मैं इसके लिए हार्ड वर्क करूंगा.’ खबरें है कि सुनील शेट्टी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें