17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद को फिर आई करीना की याद, बोले- दिल टूटा था तो जिंदगी बेरंग हो गई थी

शाहिद कपूर अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ को लेकर सुर्खियों में छाये हैं. फिल्‍म का धमाकेदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्‍म में शाहिद ने एक आशिक की भूमिका निभाई है जिसका दिल टूटा है. दिल टूटने वाले आशिक के किरदार में शाहिद खूब जंचे हैं. फिल्‍म के ट्रेलर में शाहिद का बुरा […]

शाहिद कपूर अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ को लेकर सुर्खियों में छाये हैं. फिल्‍म का धमाकेदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्‍म में शाहिद ने एक आशिक की भूमिका निभाई है जिसका दिल टूटा है. दिल टूटने वाले आशिक के किरदार में शाहिद खूब जंचे हैं. फिल्‍म के ट्रेलर में शाहिद का बुरा हाल देख मीडिया ने उनसे उनकी असल जिंदगी के बारे में पूछा डाला. ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर अचानक करीना कपूर का नाम आने पर पहले तो शाहिद ने मजाकिया अंदाज में टालना चाहा.

उन्‍होंने कहा,’ क्‍या आपका दिल कभी नहीं टूटा क्‍या ? जिसका दिल नहीं टूटा वे लोग हाथ उठायें, देखो (वहां मौजूद लोगों की तरफ इशारा करते हुए) किसी ने भी हाथ नहीं उठाया. भूषणजी (निर्माता) और कियारा आडवाणी के साथ हाथ नहीं उठे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ संदीप (फिल्‍म के निर्देशक) के तो दोनों हाथ नीचे हैं क्‍योंकि इन्‍होंने तो य‍ह फिल्‍म बनाई है. सबका दिन टूटा है यार.’ जब उनसे पूछा गया कि आप टूटे दिल के साथ आप उस मुश्किल समय से कैसे बाहर निकलें ?

उन्‍होंने कहा,’ आप मेरे जिंदगी के उस पड़ाव में मुझसे जरूर मिले होंगे, तो आपने देखा मेरा क्‍या हाल था ? फर्क सिर्फ इतना था कि मैं उस वक्‍त क्‍लीन शेव में रहता था, क्‍लीन शेव में मेरे दिल में क्‍या हो रहा था, किसी को पता नहीं लगता था.’

शाहिद ने एक और सवाल का जवाब देते हुए कहा,’ दिल तो सबका टूटता है और मुझे लगता है कि कबीर सिंह के लेवल तक कोई नहीं ले जाता. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दिल टूटने के बाद कबीर सिंह के लेवल तक ले जाते हैं. शायद आप इसलिए ऐसे किरदार को पर्दे पर देखना पसंद करते हैं, लेकिन जब दिल टूटता है तो कुछ अच्‍छा नहीं लगता है. ऐसा लगता है कि सबकुछ ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फिल्‍म देख रहे हैं आप, जिंदगी बेरंग सी लगती है. खुद को इन सबसे उबरना होता है.’

यहां भी पढ़ें : #KabirSinghTrailer: शाहिद कपूर का गुस्‍सैल अवतार, डरी-डरी दिखीं कियारा आडवाणी

इस बात से सभी वाकिफ है कि फिल्‍म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना कपूर एकदूसरे के प्‍यार में पड़ गये थे. दोनों ने दिल ओ जान से एकदूसरे पर प्‍यार लुटाया था. लेकिन एक बुरा दौर आया था और सबकुछ खत्‍म हो गया. करीना और शाहिद अलग हो गये. ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ अली खान का हाथ थाम लिया, वहीं शाहिद ने इंडस्‍ट्री के बाहर मीरा राजपूत से शादी रचाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें