अमिताभ बच्‍चन की इस तसवीर ये बच्‍ची कौन हैं

अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आये दिन पुरानी यादें शेयर करते रहते हैं. अमिताभ सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से एक कनेक्‍शन फील करते हैं. अब उन्‍होंने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जो सुर्खियों में आ गई है. महानायक ने एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:16 PM

अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आये दिन पुरानी यादें शेयर करते रहते हैं. अमिताभ सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से एक कनेक्‍शन फील करते हैं. अब उन्‍होंने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जो सुर्खियों में आ गई है. महानायक ने एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर शेयर की है. इस तसवीर से साफ है कि यह किसी फिल्‍म की शूटिंग की है. लेकिन इस तसवीर में कुछ ऐसा है जो खुद अमिताभ बच्‍चन नहीं बताते तो आपको पता नहीं चलता.

दरअसल, अमिताभ बच्‍चन ने जो तसवीर शेयर की है वह 1983 में आई फिल्‍म ‘पुकार’ के शूटिंग के दौरान की है. इस तसवीर में एक नर्स और एक बच्‍ची नजर आ रही है. लेकिन इस तसवीर में एक ऐसा शख्‍स है जो आज काफी पॉपुलर है.

आपको थोड़ी हैरानी होगी कि इस फिल्‍म में जो बच्‍ची नजर आ रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुपरहिट अभिनेत्री करीना कपूर हैं. अमिताभ बच्‍चन ने इस तसवीर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में इसका जिक्र किया है.

बता दें कि यह तसवीर उस समय की है जब गोवा में फिल्‍म ‘पुकार’ की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी और उनका इलाज किया जा रहा था. अमिताभ बच्‍चन की इस त‍सवीर को देखने के बाद फैंस विश्‍वास नहीं कर पा रहे हैं यह करीना कपूर हैं.

सोशल मीडिया पर इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘करीना तैमूर से ज्‍यादा क्‍यूट है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हैंडसम बिग बी…पुरानी यादों को संभाल कर रखिये.’ यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Next Article

Exit mobile version