चेन्नई : मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) संस्थापक कमल हासन ने रविवार को महात्मा गांधी को एक ‘सुपरस्टार’ बताया. हासन हाल में अपनी उस टिप्पणी से विवादों में आ गए थे कि ‘भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था.’ हासन ने कहा कि वे गांधी और उनके जीवन के बारे में लगातार पढ़ते रहे हैं. हासन ने उस घटना को भी याद किया कि जब एक ट्रेन यात्रा के दौरान गांधी की एक चप्पल गुम हो गई थी.
उन्होंने निर्देशक आर पतिबान की फिल्म ‘ओत्ता सेरुप्पू’ (मतलब चप्पल) के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘…वे (गांधी) एक सुपरस्टार हैं. एक बार एक ट्रेन में खड़े होकर भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए उनकी चप्पल गुम हो गयी. उन्होंने तब अपनी दूसरी चप्पल भी फेंक दी और कहा कि दोनों पैर की चप्पल किसी के लिए उपयोगी होगी.’
हासन ने गांधी की चप्पल के बारे में बात करते हुए कहा कि अपनी फिल्म ‘हे राम’ के लिए अनुसंधान के बाद उन्हें पता चला कि ‘भगदड़ (परोक्ष रूप से उनकी हत्या की ओर इशारा करते हुए) में उनका (गांधी) चश्मा और चप्पल गुम हो गयी थी.’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने एक सीन निर्मित किया जिसमें साकेतराम (स्वयं उनके द्वारा निभायी गई भूमिका) उसे (चप्पल) लेता है और उसे अपनी मृत्यु तक साथ रखता है.’ हासन हाल में इसको लेकर विवादों में आ गए थे कि गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे आजाद भारत का पहला चरमपंथी था, हासन ने कहा कि वह ‘‘एक खलनायक को नायक के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते.’
हाल में मदुरै के पास तिरुप्परनकुंदरम में प्रचार के दौरान चप्पल फेंके जाने की घटना पर उन्होंने कहा, ‘‘यह उसके लिए अपमान है जिसने चप्पल फेंकी.’ उन्होंने कहा कि गांधी उनके ‘‘नायक’ हैं और ‘‘मैं अपना नायक नहीं बदल सकता.’
उन्होंने इसका उल्लेख किये बिना कि उनका इशारा किसकी ओर से है, कहा, ‘मैं अपना नायक नहीं बदल सकता, एक खलनायक को नायक के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकता.’ यद्यपि उनका इशारा परोक्ष रूप से गोडसे की ओर था.