9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सल्लू की ”किक” के साथ दिखेगा आमिर की ”पीके” का ट्रेलर भी

मुंबईः आमिर खान और सलमान खान के चहेतों के लिए एक अच्छी खबर है कि उन्हें टू-इन-वन का सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है. इस ईद रिलीज हो रही साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षीत फिल्म सलमान खान स्टारर ‘किक’ के साथ आमिर खान की आनेवाली फिल्म ‘पीके’ का फर्स्ट ट्रेलर भी दिखाया जाएगा. आमिर और सलमान ने […]

मुंबईः आमिर खान और सलमान खान के चहेतों के लिए एक अच्छी खबर है कि उन्हें टू-इन-वन का सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है. इस ईद रिलीज हो रही साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षीत फिल्म सलमान खान स्टारर ‘किक’ के साथ आमिर खान की आनेवाली फिल्म ‘पीके’ का फर्स्ट ट्रेलर भी दिखाया जाएगा.

आमिर और सलमान ने आपस में मुलाकात करके यह तय किया. इन दोनों बिग बजट फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स यूटीवी डिज्नी फिल्म्स के पास हैं. इस लिए डिज्नी का भी पूरा समर्थन है कि ‘किक’ के साथ ‘पीके’ का ट्रेलर रिलीज किया जाए.

दिल्ली, यूपी, ईस्ट पंजाब में इन फिल्मों को रिलीज करने वाली कंपनी हेड प्रवीण के त्रिखा ने बताया कि हाल ही में मुंबई में पीके के ट्रेलर को खास तौर से ‘किक’ के साथ एडजस्ट करने के लिए रेडी किया गया है. आमिर और सलमान की मीटिंग के दौरान ही निर्णय लिया गया कि इस बारे में ‘पीके’ के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से भी फाइनल बात कर ली जाए. इस बीच खबर आयी कि ‘पीके’ का सीक्रेट रखा गया प्लॉट लीक हो गया है.

फोटोग्राफरों के बॉयकॉट से खुश सलमान

मुंबईः सलमान खान फोटोग्राफरों के बॉयकॉट किये जाने से बेहद खुश है. सलमान ने अपनी खुशी प्रशंसकों के साथ भी जाहिर की न्होंने ट्वीट करके भी इस फैसले पर खुशी जतायी. उन्होंने ट्वीट किया फोटोग्राफरों ने मेरा फोटो नहीं खिचने का जो संकल्प लिया है. उससे मैं खुश हूं. यदि वे अपने इस स्टैंड पर कायम रहेंगे तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. सलमान खान को मीडिया से दूरी बनाये रखने के लिए जाना जाता है.. इससे पहले अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का मीडिया ने बायकॉट किया था.

this is wat I call a stand, the photographers r gonna loose out on wrk, but hv still taken a decision not to take my pics, happy fr them .

अंग्रेजी अखबार ‘मुंबई मिरर’ की खबर की माने तो एक फोटोग्राफर से सलमान के बॉडीगार्ड के द्वारा दुर्व्यवहार के बाद यह फैसला लिया गया है. अखबार से फोटोग्राफर ने कहा कि , ‘सलमान खान हमसे मांफी मांगे नहीं तो हम उनकी तस्वीरें नहीं लेंगे. यह ब्लैकआउट 25 जुलाई तक जारी रहेगा. अगर उन्हें बैंडस्टैंड पर साइकलिंग करते भी देखेंगे तो उनकी फोटो नहीं लेंगे. इस मुद्दे पर सोमवार को होने वाली यूनियन बैठक में चर्चा होगी.’

उल्लेखनीय है कि कि पिछले शुक्रवार को एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान खान के निजी बॉर्डगार्ड और आयोजन स्थल के सुरक्षाकर्मियों की फोटोग्राफरों के साथ कथित तौर पर हाथापाई हुई थी. फोटोग्राफर ने इस घटना पर ही अखबार को अपनी प्रतिक्रिया दी.घटना के बाद सलमान ने अपने बॉडीगार्ड के द्वारा की गई कार्रवाई को सही ठहरा कर फोटोग्राफरों के बीच आक्रोश उत्पन्न कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें