22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या पर विवादित ट्वीट करने के बाद अब विवेक ओबेरॉय ने सोनम कपूर को लेकर कह दी ये बात

विवेक ओबरॉय सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने एग्जिट पोल से जुड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन का एक ‘मीम’ ट्विटर पर साझा कर दिया. इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं अदाकारा सोनम कपूर कई लोगों ने भी उनकी जमकर आलोचना की है. सोनम कपूर […]

विवेक ओबरॉय सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने एग्जिट पोल से जुड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन का एक ‘मीम’ ट्विटर पर साझा कर दिया. इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं अदाकारा सोनम कपूर कई लोगों ने भी उनकी जमकर आलोचना की है. सोनम कपूर ने उनके इस मीम को घृणित एवं निम्नस्तरीय बताया है. अब सोनम कपूर के इस ट्वीट पर विवेक ओबेरॉय को रियेक्‍शन सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग कूल बनने के लिए ऐसा करते हैं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ सोनम ने प्रतिक्रिया दी है मैंने पढ़ा. मुझे लगता है कि लोग कूल बनने के लिए ट्विटर पर ऐसी बातें लिख देते हैं. मैं पूछना चाहूंगा सोनम कपूर से उन्‍होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर कितना काम किया है.’

एक्‍टर ने कहा,’ पिछले 10 साल में हमने तकरीबन 2200 बच्चियों को प्रोस्टिट्यूशन से रेस्क्यू किया. फ्री एजुकेशन, हेल्थ केयर, फ्री फूड देकर सशक्त किया है. उनमें से कई बच्चियां स्कॉलरशिप पर यूएस, यूके और कनाडा में पढ़ रही हैं. मुझे लगता है कि मैंने यह काम किया है और ये डॉक्यूमेंट में है. फोर्ब्स और इंटरनेशनल मैग्जीन्स ने भी इसको छापा है.’

उन्‍होंने कहा,’ मैं पिछले 10 सालों से महिला सशक्तिकरण को लेकर काम कर रहा हूं जब सोनम कपूर अपना मेकओवर कर रही थीं. मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि आप बहुत अच्‍छी हैं. मैं आपके पिता अनिल कपूर का भी बहुत सम्‍मान करता हूं. मैं आपको भविष्‍य के लिए शुभकामनायें देना चाहता हूं और एक सलाह देना चाहता हूं कि आप फिल्‍मों में थोड़ा कम ओवर रियेक्‍ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रियेक्‍ट करें. मैं महिला सशक्तिकरण को लेकर पिछले 10 सालों से काम कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि इससे किसी की भावनायें आहत हुई हैं.’

गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय ने जिस ‘मीम’ को साझा किया वह तीन हिस्सों ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा है. ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में विवेक ओबरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और अराध्या के साथ नजर आ रही है. ओबरॉय ने इसे साझा करते हुए लिखा था, ‘‘ हा हा, रचनात्मक। कोई राजनीति नहीं…बस जिंदगी.’ अभिनेता के ‘मीम’ साझा करते ही चारों ओर से उनकी अलोचना शुरू हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें