विवेक ओबेरॉय के ऐश्‍वर्या राय वाले ट्वीट पर सलमान का रियेक्‍शन, दबंग खान ने कहा…

विवेक ओबरॉय उस समय विवादों में घिर गये जब उन्होंने एग्जिट पोल से जुड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन का एक ‘मीम’ ट्विटर पर साझा कर दिया. इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं तमाम सेलेब्रिटीज़ ने इस ट्वीट को घटिया बताते हुए विवेक की खूब आलोचना की. विवाद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 2:58 PM

विवेक ओबरॉय उस समय विवादों में घिर गये जब उन्होंने एग्जिट पोल से जुड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन का एक ‘मीम’ ट्विटर पर साझा कर दिया. इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं तमाम सेलेब्रिटीज़ ने इस ट्वीट को घटिया बताते हुए विवेक की खूब आलोचना की. विवाद को बढ़ता देख विवेक ने माफी मांग ली और ट्वीट डिलीट कर दिया. इस मामले में कथित रूप से अब सलमान खान का बयान सामने आया है. इनदिनों सलमान अपने आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी है.

फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे विवेक के ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ मैं ध्यान नहीं देता. पहले तो मैं ट्वीट नहीं करता तो मीम क्‍या देखूंगा. मैं काम करूं या कमेंट देखूं. मैं बिल्‍कुल ध्‍यान नहीं देता.’

बॉलीवुड में सलमान और विवेक ओबेरॉय की कहानी सबको पता है और किसी ने किसी बहाने से ये दास्‍तां आज भी लोगों के सामने आ ही जाती है. इस बार खुद विवेक इसे सतह पर लेकर आये हैं. सलमान से अलग होने के बाद विवेक अभिनेत्री ऐश्‍वर्या की जिंदगी में आये थे. लेकिन यह रिश्‍ता चला नहीं और साल 2007 में ऐश्‍वर्या ने अभिषेक बच्‍चन से शादी कर ली.

ऐश्‍वर्या की वजह से सलमान और विवेक के बीच भी तल्‍खियां आ गई थीं. ऐश्‍वर्या से रिलेशनशिप के दौरान विवेक ने सलमान पर धमकियां देने का आरोप लगाया था. कई साल बाद विवेक ने सलमान से माफी भी मांगी, मगर सलमान ने माफ नहीं किया.

ट्वीट में क्‍या था ?

विवेक ओबरॉय ने सोमवार को जिस ‘मीम’ को साझा किया था वह तीन हिस्सों ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा है. ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में विवेक ओबरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और अराध्या के साथ नजर आ रही है. ओबरॉय ने इसे साझा करते हुए लिखा था, ‘‘ हा हा, रचनात्मक. कोई राजनीति नहीं…बस जिंदगी.’ अभिनेता के ‘मीम’ साझा करते ही चारों ओर से उनकी अलोचना शुरू हो गई.

फिर ये कहकर मांगी माफी

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा,’ कभी-कभी जो पहली नज़र में मजाकिया और हानिरहित प्रतीत होता है, वह दूसरों के लिए ऐसा नहीं हो सकता. मैंने पिछले 10 वर्षों में 2000 से अधिक वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने में अपना समय बिताया है. मैं कभी भी किसी भी महिला के प्रति अपमानजनक होने के बारे में नहीं सोचता.’ उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा,’ अगर मीम पर मेरे रिप्‍लाई से एक महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरुरत है. माफी मांगता हूं. ट्वीट डिलीट कर दिया है.’

Next Article

Exit mobile version