अभिषेक के साथ एक थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं मनोज देसाई
मुबंईः मनोज देसाई अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए देसाई ने तैयारी भी पूरी कर ली है. खबरों के मुताबिक मनोज देसाई जूनियर बच्चन के साथ एक थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं. अभिषेक इस खबर को लेकर काफी उत्साहित है. उन्होंने थ्रिलर फिल्म के लिए काम करने के लिए मानसिक […]
मुबंईः मनोज देसाई अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए देसाई ने तैयारी भी पूरी कर ली है. खबरों के मुताबिक मनोज देसाई जूनियर बच्चन के साथ एक थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं. अभिषेक इस खबर को लेकर काफी उत्साहित है. उन्होंने थ्रिलर फिल्म के लिए काम करने के लिए मानसिक रुप से तैयारी भी शुरु कर दी है.
सूत्रों की मानें तो देसाई जल्दी ही इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं. देसाई इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ 1992 में सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह बना चुके है. इस फिल्म ने अमिताभ के इमेज को बदल कर रख दिया. साथ ही अमिताभ ने जिस तरह की भूमिका इस फिल्म में निभायी वह शानदार रही. देसाई के मन में खुदा गवाह का सीक्वल बनाने की बहुत इच्छा थी लेकिन इसका सीक्वल नहीं बना सके. लेकिन अभिषेक का साथ काम करने की इच्छा को खत्म नहीं कर सके. अब अभिषेक के लिए एक थ्रिलर फिल्म की तैयारी की जा रही है. खबरों की मानें तो इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर सकते है.