मेलबर्न: इस साल भारत की आठ स्वतंत्र फिल्में मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव ‘एमआईएफएफ’ 2014 का हिस्सा बनने जा रही हैं. जो 31 जुलाई से इंडिया इन फ्लक्स ‘लिविंग रेजिस्टेन्स’ नाम के विशेष वर्ग में प्रदर्शित की जाएंगी.भारत की कुल 11 फिल्में इस उत्सव में विविध वर्गो में दिखाई जाएंगी.
एमआईएफएफ का कहना है कि भारत में डोक्यूमेंटरी सिनेमा एक ऐसी जगह है जहां पर राजनीति, नागरिकता और संस्कृति पर चर्चा होती है.इसके अनुसार भारत में सिनेमा का फिलहाल बहुत तेजी से उत्पादन और प्रसार हो रहा है.
यह सच्चे स्वतंत्र फिल्म निर्माण का बेहतरीन उदाहरण है. इंडिया इन फ्लक्स इसकी बहुत महत्वपूर्ण फिल्में और फिल्मकारों को मेलबर्न में लेकर आया है.
इस वर्ग में राजेश एस जाला की चिल्ड्रंन ऑफ द पायर, राजेश धनराज की इनवोकिंग जस्टिस, आनंद पटवर्धन की जय भीम कॉमरेड, रानू घोष की क्वार्टर नंबर 4/11, आशिम आहलूवालिया की जॉन एंड जेन, फरीदा पाचा की माई नेम इज सॉल्ट और अजित मुकुल किशोर की वर्टिकल सिटी जैसी फिल्मों को शामिल किया जाएगा.