23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर ने बेटे तैमूर पर लगा रखी है ये पाबंदी

करीना कपूर खान अक्‍सर अपने स्‍टाइल और फैंशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री अपने खान-पान पर भी खासा ध्‍यान देती हैं. वे फीटनेस फ्रीक हैं. करीना अपने बेटे तैमूर अली खान के खान-पान का भी विशेष ध्‍यान रखती हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि वे तैमूर […]

करीना कपूर खान अक्‍सर अपने स्‍टाइल और फैंशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री अपने खान-पान पर भी खासा ध्‍यान देती हैं. वे फीटनेस फ्रीक हैं. करीना अपने बेटे तैमूर अली खान के खान-पान का भी विशेष ध्‍यान रखती हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि वे तैमूर को सिर्फ घर का बना हुआ खाना खिलाती हैं. बेटे के लिए बाहर का खाना वे अक्‍सर नजरअंदाज करती हैं.

अभिनेत्री ने कहा,’ मैं हाइपर पैरानॉयड हूं. तैमूर बर्थडे पार्टियों में जाता है लेकिन उसे वहां खाने की प‍रमिशन नहीं है. हां, यह गलत है लेकिन कभी-‍कभी उसे चिप्‍स खाने की परमिशन है. तैमूर के डाइट में ज्‍यादातर घर पर बनाये जाने वाले हेल्‍दी फूड्स है, जैसे खिचड़ी, इडली और डोसा. मैं तैमूर का डाइट प्‍लान करती हूं, जो हर महीने बदलता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं हर महीने तैमूर के अनुसार उसके डाइट में बदलाव करती रहती हूं. महीने में जो भी फल और सब्जियां उसे खानी चाहिये, वो सब उसके डाइट में शामिल होती है. वो इसे खूब इंज्‍वॉय भी करता है.’

उन्‍होंने कहा,’ आज दोपहर के भोजन में उसके लिए साग (पालक) था जो वो पूरा कटोरी खा गया. नॉर्मली वो इसे ज्‍यादा पसंद नहीं करता लेकिन शुरुआत में मुझे उसे यह जबरदस्‍ती खिलाना पड़ा था. इसलिए अब उसे इसकी आदत हो गई है.

करीना की पिछली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ थी. तैमूर के जन्‍म के बाद करीना की यह पहली फिल्‍म थी. इस फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. फिल्‍म में सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया भी मुख्‍य भूमिका में थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आनेवाली फिल्‍म ‘गुडन्‍यूज’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार संग नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें