इन सितारों पर फिर भड़क गईं कंगना की बहन रंगोली चंदेल

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर बॉलीवुड की कुछ सितारों पर भड़क गई हैं. हाल ही में उन्‍हें बॉक्‍स ऑफिस इंडिया को लताड़ लगाते हुए कहा है कि बॉलीवुड स्‍टार्स की रैकिंग में कंगना रनौत दूसरे स्‍टार्स वरुण धवन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से पीछे कैसे रह सकती हैं, जबकि आलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2019 2:44 PM

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर बॉलीवुड की कुछ सितारों पर भड़क गई हैं. हाल ही में उन्‍हें बॉक्‍स ऑफिस इंडिया को लताड़ लगाते हुए कहा है कि बॉलीवुड स्‍टार्स की रैकिंग में कंगना रनौत दूसरे स्‍टार्स वरुण धवन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से पीछे कैसे रह सकती हैं, जबकि आलिया ने ‘कलंक’ जैसी फ्लॉप फिल्‍म दी है. रंगोली चंदेल ने यहां तक कह डाला कि कंगना रनौत करण जौहर की चमची नहीं है इसलिये उन्‍हें यह सब देखना पड़ रहा है.

दरअसल बॉक्‍स ऑफिस इंडिया ने साल 2019 तक के बॉलीवुड स्‍टार्स के बॉक्‍स ऑफिस पावर पर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस लिस्‍ट में टॉप पर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान थे. वहीं टॉप 20 में वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे स्‍टार्स थे. वहीं कंगना रनौत इस लिस्‍ट में 16वें नंबर पर थीं.

बस फिर क्‍या था रंगोली भड़क गईं. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. उन्‍होंने लिखा,’ ये लिस्‍ट किसने बनाई, मुझे डाटा और लॉजिक समझ नहीं आया. रणबीर कपूर ने कई फ्लॉप फिल्‍में देने के बाद राजकुमार हिरानी के साथ ए‍क हिट फिल्‍म दी. एक ही साल में रिलीज हुई दीपिका की सोलो फिल्‍म पीकू ने कंगना की TWM2 (तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स) से कम कमाई की थी. इसी साल टाइगर, वरुण का भी प्रदर्शन अच्‍छा नहीं था.’

उन्‍होंन आगे लिखा,’ मर्णिकर्णिका के पहले दिन की कमाई काबिल से ज्‍यादा थी ऐसे में ये लाईफटाइम कमाई की तुलना कैसे हुई… प्‍लीज़ बॉक्‍स ऑफिस इंडिया मैं आपको चैलेंज कर रही हूं कि मुझे बताये इस लिस्‍ट के पीछे लॉजिक क्‍या है.’

कंगना ने यह भी पूछा कि, रणबीर कपूर ने 50 फ्लॉप फिल्‍मों के बाद एक संजू फिल्‍म्‍ दी और टॉप पर है. तो फिर कंगना क्‍यों नहीं ?

Next Article

Exit mobile version