विवेक ओबेरॉय का ट्वीट देख भड़क गये थे अभिषेक बच्‍चन, लेकिन इसलिए नहीं किया रिएक्‍ट

विवेक ओबेरॉय ने पिछले दिनों ऐश्‍वर्या राय को लेकर एक ‘मीम’ शेयर किया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी. इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा. वहीं कई सेलेब्रिटीज़ ने इस ट्वीट को घटिया बताते हुए विवेक को अपनी सोच का स्‍तर बढ़ाने की सलाह दे डाली. विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 8:29 AM

विवेक ओबेरॉय ने पिछले दिनों ऐश्‍वर्या राय को लेकर एक ‘मीम’ शेयर किया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी. इस मामले में जहां एनसीडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा. वहीं कई सेलेब्रिटीज़ ने इस ट्वीट को घटिया बताते हुए विवेक को अपनी सोच का स्‍तर बढ़ाने की सलाह दे डाली. विवाद को बढ़ता देख विवेक ने माफी मांग ली और ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन लोगों ने उन्‍हें सुनाना जारी रखा. वहीं ऐश्‍वर्या के पति और बॉलीवुड एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन चुप थे.

हालांकि ऐसा नहीं था. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, विवेक के ट्वीट को देखकर अभिषेक काफी गुस्‍सा हो गये थे और उन्होंने एक्‍टर को मुंहतोड़ जवाब देने का मन भी बना लिया था लेकिन वि‍वेक ने ट्वीट डिलीट कर दिया तो अभिषेक शांत हो गये.

वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ अभिषेक बच्‍चन यूं तो बेहद शांत स्‍वभाव के हैं. लेकिन इस ट्वीट को देखकर वे आगबबूला हो गये थे. लेकिन जब सोशल मीडिया से वह ट्वीट गायब हो गया. वो शांत हो गये. उन्‍होंने इस मामले को और न बढ़ाना ही ठीक समझा.’

वहीं इस पूरे विवाद को लेकर ऐश्‍वर्या राय के बारे में बताया जा रहा है कि उन्‍होंने इस मामले को तवज्‍जो देना उचित नहीं समझा. डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार, ऐश्वर्या समझ गई थी कि विवेक ओबेरॉय ने यह सब सिर्फ अपनी पब्लिसिटी के लिए किया है, इसी कारण उन्‍होंने अभिषेक को इस मामले से दूर रहने के लिए कहा था.’

ट्वीट में क्‍या था ?

विवेक ओबरॉय ने सोमवार को जिस ‘मीम’ को साझा किया था वह तीन हिस्सों ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा है. ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में विवेक ओबरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और अराध्या के साथ नजर आ रही है. ओबरॉय ने इसे साझा करते हुए लिखा था, ‘‘ हा हा, रचनात्मक. कोई राजनीति नहीं…बस जिंदगी.’ अभिनेता के ‘मीम’ साझा करते ही चारों ओर से उनकी अलोचना शुरू हो गई.

फिर ये कहकर मांगी माफी

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा,’ कभी-कभी जो पहली नज़र में मजाकिया और हानिरहित प्रतीत होता है, वह दूसरों के लिए ऐसा नहीं हो सकता. मैंने पिछले 10 वर्षों में 2000 से अधिक वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने में अपना समय बिताया है. मैं कभी भी किसी भी महिला के प्रति अपमानजनक होने के बारे में नहीं सोचता.’ उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा,’ अगर मीम पर मेरे रिप्‍लाई से एक महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरुरत है. माफी मांगता हूं. ट्वीट डिलीट कर दिया है.’

Next Article

Exit mobile version