25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#SuratFireTragedy : कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 छात्रों की मौत, बॉलीवुड सेलेब्‍स ने जताया दुख

गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. यहां एक चार मंजिला कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को दोपहर आग लगने से कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गई और 20 घायल हो गये. इस घटना के बाद पूरे देश के लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं […]

गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. यहां एक चार मंजिला कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को दोपहर आग लगने से कम से कम 20 छात्रों की मौत हो गई और 20 घायल हो गये. इस घटना के बाद पूरे देश के लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के सुपर स्टार्स का दिल भी पसीज गया. बॉलीवुड एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक कई लोगों ने इस घटना को लेकर अपना दुख प्रकट किया है.

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा,’ सूरत में भयानक त्रासदी … एक भीषण आग 14-17 साल के बच्चे भयंकर आग में फंस गये और बचने के लिए नीचे कूद पड़े और ख़त्म हो गये. अभिव्यक्ति से परे दुख … प्रार्थना.’

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने लिखा,’ आज #Surat में फायर त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हैं.’

एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा,’ पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना..उनकी आत्मा को शांति मिले. यह बहुत दिल दुखाने वाला है. हमें वास्तव में अपनी सुरक्षा और सुरक्षा नियमों और शर्तों के बारे में और अधिक मेहनती होने की जरूरत है.’

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लिखा,’ सूरत आग त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. शोकाकुल. प्रार्थना.’

सोनू सूद ने लिखा,’ सूरत में आग की त्रासदी के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमारे अनमोल युवा जीवन खो गए. इतना भयावह !!! उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें