19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के ”भारत” छोड़ने पर खुलकर बोले सलमान, कहा – सोचना चाहिये थे हमें बुरा लगेगा

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. कैटरीना से पहले इस फिल्‍म के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम फाइनल किया गया था लेकिन शूटिंग शुरू के कुछ दिन पहले उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया. […]

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. कैटरीना से पहले इस फिल्‍म के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम फाइनल किया गया था लेकिन शूटिंग शुरू के कुछ दिन पहले उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा कि इस फिल्‍म का ठुकराने का खामियाजा प्रियंका चोपड़ा को भुगतना पड़ सकता है. हालांकि प्रियंका ने इसे लेकर कभी खुलकर कोई बात नहीं की.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, हाल ही में सलमान ‘भारत’ फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान खुलकर बात की. उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए प्रियंका से जुड़े किरदार के बारे में बात की.

जब उनसे पूछा गया कि, प्रियंका चोपड़ा भारत में काम करना चाहती थीं लेकिन बाद में उन्‍होंने मना कर दिया, क्‍या उनका किरदार सही नहीं था ? इसका जवाब देते हुए सुपरस्‍टार ने कहा,’ ऐसा नहीं है. प्रियंका इस फिल्‍म में काम करना चाहती थीं, मैं और अली अब्‍बास जफर, कैटरीन को लेने की सोच रहे थे लेकिन अली ने प्रियंका का नाम तय किया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इसके बाद प्रियंका ने शूटिंग शुरू होने के 5 दिन पहले फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि हम दो-तीन दिन एडजस्‍ट कर सकते हैं लेकिन उन्‍होंने काम करने से इंकार कर दिया. उन्‍हें सोचना चाहिये थे हमें बुरा लग सकता है. उन्‍होंने वही किया जो वह चाहती थीं और कैटरीना को वह मिला जिसकी वह हकदार थी.’

गौरतलब है कि फिल्‍म भारत का निर्देशन अली अब्‍बास जफर ने किया है. सलमान और कैटरीना के अलावा फिल्‍म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें