ससुर वीरू देवगन के निधन से टूट गईं काजोल, ऐश्‍वर्या के गले लगकर रो पड़ी…VIDEO

अजय देवगन के पिता और जाने माने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन के खबर से पूरी इंडस्‍ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. वीरू देवगन के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान, सनी देओल, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बोनी कपूर, संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 2:08 PM

अजय देवगन के पिता और जाने माने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन के खबर से पूरी इंडस्‍ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. वीरू देवगन के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान, सनी देओल, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बोनी कपूर, संजय कपूर, सलीम खान, अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे कई सितारे पहुंचे. इस दुख की घड़ी में अजय देवगन की पत्‍नी और अभिनेत्री काजोल खुद को संभाल नहीं पा रही हैं.

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पति अभिषेक बच्‍चन के साथ देवगन परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंची थीं. काजोल अपनेआप को रोक नहीं पाईं और ऐश्‍वर्या के गले लगकर फूट-फूट कर रो पड़े. ऐश्‍वर्या काजोल को दिलासा देती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर काजोल और ऐश्‍वर्या का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीरू देवगन का अंतिम संस्कार सोमवार शाम 6 बजे विले पार्ले (मुंबई) स्थित श्मशान भूमि पर किया गया. उनकी अंतिम यात्रा अजय के जुहू स्थित घर से निकाली गई. अजय ने पिता की अर्थी को कंधा दिया. सोमवार सुबह सांताक्रूज स्थित सूर्या अस्पताल में 77 साल के वीरू का निधन हुआ था. वीरू देवगन सांताक्रज के सूर्या अस्पताल में भर्ती थे.

वीरू देवगन ने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया था. उन्होंने अपने करियर में लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था.

Next Article

Exit mobile version