किसकी फैंन हैं दीपिका पादुकोण ?

दीपिका पादुकोण बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ होंगी. दीपिका का मानना है कि वह इम्तियाज की हर उस फिल्म में काम करेंगी, जो उन्हें ऑफर की जायेगी. क्योंकि वह इम्तियाज की फैन हैं. ... दीपिका को लगता है कि जितनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 11:49 AM

दीपिका पादुकोण बहुत जल्द इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ होंगी. दीपिका का मानना है कि वह इम्तियाज की हर उस फिल्म में काम करेंगी, जो उन्हें ऑफर की जायेगी. क्योंकि वह इम्तियाज की फैन हैं.

दीपिका को लगता है कि जितनी अच्छी तरह से इम्तियाज उन्हें जानते-समझते हैं, उतना उन्हें कोई और नहीं समझ सकता.

दीपिका को तो लगता है कि इम्तियाज को दीपिका की उन खूबियों का भी अंदाजा है, जिनका एहसास उन्हें खुद नहीं है. इम्तियाज के कहने पर ही दीपिका ने कॉकटेल में वेरोनिका का किरदार निभाया था और उनके कहने पर ही वह फिर से रणबीर के साथ काम करने जा रही हैं.