इस बीमारी से जूझ रही हैं काजोल की मां तनुजा, ऑपरेशन होगा

बॉलीवुड की गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका डाइवर्टीक्युलिटिस नामक बीमारी के उपचार के लिए ऑपरेशन होगा. तनुजा (75) को शहर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाल ही में उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल उनसे मिलने अस्‍पताल पहुंची थीं. लीलावती अस्‍पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 8:24 AM

बॉलीवुड की गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका डाइवर्टीक्युलिटिस नामक बीमारी के उपचार के लिए ऑपरेशन होगा. तनुजा (75) को शहर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाल ही में उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल उनसे मिलने अस्‍पताल पहुंची थीं. लीलावती अस्‍पताल के बाहर से उनकी कुछ तसवीरें सामने आई थी. इसके बाद से ही फैंस चिंता जताने लगे थे कि देवगन परिवार में सबकुछ सही है या नहीं ?

अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभिनेत्री का डाइवर्टीक्युलिटिस का ऑपरेशन किया जाएगा. इस बीमारी में पाचन तंत्र के छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है. तनुजा की बेटी अभिनेत्री काजोल अस्पताल में अपनी मां का हाल-चाल जानने आयी.’

गौरतलब है कि तनुजा गुजरे जमाने की जानीमानी अभिनेत्री हैं. वे अभिनेत्री शोभना सामर्थ और प्रोड्यूसर कुमारसेन सामर्थ की बेटी हैं. तनुजा ने फिल्‍ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी. हालांकि दोनों के रास्‍ते अलग हो गये थे. साल 2008 में शोमू को देहांत हो गया था. तनुता दिवंगत अभिनेत्री नूतन और फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की बहन हैं.

तनुजा ने फिल्‍म ज्‍वेल थीफ, हाथी मेरे साथी, दो छोरे, इज्‍जत, प्रेम रोग और डेथ इन द गंज सहित कई अन्‍य चर्चित फिल्‍मों में काम किया है. इसके अलावा उनकी बंगाली फिल्‍म सोनार पहार, अंधा बिचार और अनुभव चर्चित‍ फिल्‍में हैं. काजोल के अलावा तनीषा मुखर्जी भी तनुजा की बेटी हैं.

बता दें कि, 27 मई को काजोल की ससुर और जानेमोन स्‍टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन का निधन हो गया था. अजय देवगन के लिए पिता का यूं चले जाने किसी सदमे से कम नहीं. अजय देवगन और काजोल इस दुख से निकले भी नहीं थे कि अब अभिनेत्री की मां अस्‍पताल में भर्ती हो गई हैं.

Next Article

Exit mobile version